6379 चयनित शिक्षकों को 15 जुलाई तक नियुक्ति देगी राजस्थान सरकार, पढ़े कब क्या होगा?

    0
    1264
    grade-teacher-requritment

    राजस्थान सरकार जल्द ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रही है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय पूरी तरह से तैयारी कर चुका है। निदेशालय की और से थर्ड ग्रेड प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूल टीचर्स की सीधी भर्ती-2016 के तहत गैर अनुसुचित क्षेत्रों के लिए चयनित 6379 चयनित प्रथम लेवल के अध्यापकों को 15 जुलाई तक पदस्थापन देने जा रही है।

    यह रहेगा नियुक्ति का प्रोसेस

    teacher-requritment

    शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार चयनित अध्यापकों को जिलों के वितरण के बाद जिला परिषद द्वारा उनके डॉक्युमेंट्स की जांच की जाएगी। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए प्राइमरी जिला शिक्षा अधिकारी को सूचि सौंपी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से इन शिक्षकों के पदस्थापन प्रक्रिया से नियुक्ति आदेश जारी करेंगे।

    जाने कब क्या होगा

    शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी गैर अनुसुचित क्षेत्रों सें संबंधित जिला परिषदों द्वारा चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों की जांत के बाद 24 जून को अंतिम रुप से सूची चस्पा की जाएगी। इसके बाद 27 जून को यह सूची प्राइमरी एजुकेशन के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाएगी। 30 जून को जिला शिक्षा अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और 3 जुलाई तक संभवतया काउंसलिंग के लिए चयनित शिक्षकों की लिस्ट जारी की जाएगी। आपकों बता दे कि 31 जनवरी 2017 के निर्देशों के अनुसार 7 जुलाई तक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जा सकता है और चयनित शिक्षकों से पदस्थापन पर सहमति लेकर 15 जुलाई तक पदस्थापन दिया जा सकता हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here