राजस्थान के किसानों को फसल बीमा का क्लेम 18 फिसदी ब्याज सहित मिलेगा, इन जिलों के किसान है शामिल

2
9050
rajasthan-farmers

राजस्थान सरकार ने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर प्रदेश के किसानों को शामिल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसानों के साथ प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाना चाहती है इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री राजे का कहना है कि आगामी 2020 तक राजस्थान का किसान देश का सबसे अव्वल और उन्नत किसान के तौर पर पहचाना जाए और उनकी आमदनी आज से दोगूनी हो जाए, तभी राजस्थान का वास्तविक विकास संभव है। हाल ही मे प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशी का इंतजार कर रहे प्रदेश के 21 जिलों के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य सरकरा की मांग पर केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए तो किसानों को बीमा क्लेम की राशि मय ब्याज के मिल सरकती है। इन जिलो के किसानों का लगभग 722 करोड़ का बीमा क्लेम है, जबकि बीमा कंपनी ने अभी तक करीब 9.90 करोड़ ही किसानों के हस्तांतरित किए है।

18 फीसदी ब्याज के साथ मिलेगा बीमा क्लेम

राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पत्र लिखकर फसल बीमा की क्लेम राशी का भुगतान किसानों को 18 फीसदी ब्याज के साथ दिलावाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2016 के तहत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को राजस्थान के 21 जिले आवंटित किए गए थे। इन जिलों का बीमा क्लेम करीब 722 करोड रुपए है। इसमें राज्य के कृषि विभाग ने राज्याशं, केंद्रीयांश और उत्पादकता के आंकडे कंपनी को उपलब्ध भी करा दिए है। इसके बावजूद करीब चार माह से कंपनी किसानों के खातों में बीमा क्लेम राशी हस्तांतरण में लापरवाही बरत रही है।

farmer

प्रदेश के इन जिलों के किसानों को मिलेगा हक

यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी को अजमेर, बांसवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़. जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, राजसमंद, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा और बाड़मेर जिले आवंटित है। जबकि बाकि 12 जिले एग्रीकल्चर इंश्योंरेंस कंपनी को आवंटित किए गए है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान की स्थिती

255 करोड़ 50 लाख रुपए के बीमा क्लेम 4 लाख 22 हजार किसानों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके है। 9939 करोड़ 98 लाख बीमित राशि का बीमा किया गया।

1785 करोड़ 08 लाख रुपए अनुदान राशी की स्वीकृति राज्यांश व केंद्रीयांश के बतौर मिलने है। इसके अलावा 255 करोड़ 66 लाख रुपए किसान प्रीमियम के है।

653 करोड़ 66 लाख के बीमा क्लेम की गणना हो चुकी है अभी तक। इस क्लेम में 74 लाख 61 हजार हैक्टेयर का क्षेत्र शामिल है। राजस्थान के कुल 61 लाख 98 हजार किसान इस योजना में शामिल है।

2 COMMENTS

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here