ट्विटर पर राजनीतिक बयानाें की जंग जारी : ‘मैं बाेलता हूं ताे इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूं ताे बड़ी बेबसी-सी हाेती है’

    0
    751

    जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल चिंतित हैं। वहीं, इसे मध्य प्रदेश में कुछ माह पहले हुए राजनीतिक घटनाक्रम का दोहराव भी माना जा रहा है। बहरहाल, नतीजा कुछ भी हो लेकिन इसे लेकर नेताओं के बयान जरूर सामने आने लगे हैं। तीन दिन से चुप्पी साधे हुए सचिन पायलट नेे डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाते ही अपना दर्द टि्वटर के जरिए बयां किया। पद से हटाते ही पायलट ने सबसे पहले अपनी टि्वटर प्राेफाइल से डिप्टी सीएम हटाकर सिर्फ एमएलए टाेंक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बताया और लिखा- सत्य काे परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

    पायलट के टि्वट करते ही कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांंडे ने काउंटर री-टि्विट करते हुए पायलट पर भाजपा से मिले हाेने का सीधा आरोप लगा दिया। पांडे ने लिखा- आपने भाजपा के साथ मिलकर सत्य काे काफी परेशान किया, लेकिन पराजित नहीं कर पाए न आगे कर पाएंगे। सत्यमेव जयते। पायलट और पांडे के टि्वीट काे कुछ देर में हजाराें लाइक्स मिले।

    भाजपा नेताओं की सक्रियता तब बढ़ गई जब पायलट के साथ बागी हुए विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा काे कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री पद से हटा दिया। पायलट खेमे के टि्वटर बयानाें की भाजपा नेताओं ने भी सराहना करते हुए कांग्रेस के जख्माें काे कुरेदने का काम किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, कैलाश चाैधरी, सांसद दीयाकुमारी उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठाैड़, वासुदेव देवनानी सहित कई भाजपा नेताओं ने खूब टि्वट किए।

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विश्वेन्द्र सिंह के ट्वीट पर लिखा- वाह राजा साहब

    विश्वेन्द्र सिंह ने ट्विटर पर लिखा- मैं बाेलता हूं ताे इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूं ताे बड़ी बेबसी-सी हाेती है… भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा- वाह राजा साहब। आप न ताे इल्जाम की परवाह करते हैं न ही आप बेबस हाे सकते हैं।

    गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लिखा– बगावत के सुराेें से जाहिर है कि राजा के महल में घुटन बहुत है। सांसद दीया कुमारी ने लिखा- हुकुम, सत्य की राह पर बने रहने का फैसला सराहनीय है। कैलाश चाैधरी ने लिखा- नजर में ख्वाबों की बिजलियां लेकर चल रहे हो, तो जिंदा हो तुम…।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here