राजस्थान : जून में कोरोना मरीजों का बना नया रिकॉर्ड, 7 दिनों में मिले 2411 संक्रमित

0
590

जयपुर। राजस्थान में जून माह में कोरोना संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले चार दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि देश के 15 बड़े राज्यों में से 11 राज्यों में 113 दिनों में सर्वाधिक मरीजों का रिकॉर्ड 4 दिन में बना है। माना जा रहा है कि यह सप्ताह कोरोना का पीक साबित हो सकता है। भारत का एक दिन का 15,918 का रिकॉर्ड भी 20 जून को छू चुका है। जून महिने में लगे अनलॉक 1.0 के साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है लेकिन जैसे-जैसे जून माह खत्म होने की और है वैसे-वैसे यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पिछले सात दिनों की बात करें तो 2411 संक्रमित मरीज मिल चुके है। संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 17 जून से लेकर 23 जून तक के बीच 57 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजधानी जयपुर में बढ़ आंकड़ा
राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों में प्रवासियों से संक्रमित मिलने के बाद संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले सात दिनों में 392 संक्रमित मरीज मिल चुके है। संक्रमित मरीज बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण है विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती प्रवासियों के लगातार संक्रमित मिलना। जिले में 277 प्रवासी अब-तक संक्रमित मिल चुके है। संक्रमित मरीजों के साथ 13 मरीजों की इस दौरान मौत भी हो चुकी है। 17 जून-326, 18 जून-315, 19 जून-299, 20 जून-381, 21 जून-393, 22 जून-302 और 23 जून-395 सं​क्रमित सामने आए है।

सभी बार खुलेंगे, करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राज्य सरकार ने लाॅकडाउन 5.0 के बीच अनलाॅक-1 के तहत मंगलवार काे एक और बड़ी छूट दी। सरकार ने प्रदेशभर में बार खाेलने की इजाजत दे दी है। अब रेस्टाेरेंट और हाेटल में बने बार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग सहित काेराेना काे लेकर जारी हैल्थ प्राेटाेकाॅल की पालना करनी हाेगी। आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव औंकारमल राजोतिया ने मंगलवार काे इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अभी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए राज्य में शराब की बिक्री पर राेक नहीं है। होटल और रेस्टोरेंट काे भी खाेलने की अनुमति दी जा चुकी है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here