राजस्थान : पहली बार कोरोना वॉरियर की ऑन ड्यूटी मौत, अब तक 103 लोगों की मौत

    0
    744

    जयपुर। राजस्थान में रोजाना कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी 57 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें उदयपुर में 20, जयपुर में 15, अजमेर में 11, पाली में 3, चूरू और राजसमंद में 2-2, कोटा, बाड़मेर, जालौर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3636 पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10, कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई।

    पहली बार कोरोना वॉरियर की ऑन ड्यूटी मौत
    प्रदेश में पहली बार कोरोना वॉरियर की ऑन ड्यूटी मौत हो गई। एसएमएस में गर्ल्स हॉस्टल के सामने मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रहे एक्स सर्विसमेन हरीसिंह (65) अचानक बेहोश होकर गिरे और माैत हाे गई। बाद में कोरोना जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर में मृतकों की संख्या 54 हो गई है। पूर्व सैनिक की मौत के बाद नजदीकी स्टाफ और अन्य की भी सैंपलिंग कर 15 को क्वारेंटाइन किया है। हरीसिंह वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके थे।

    अब तक 103 लोगों की मौत
    राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 56 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here