राजस्थान सत्ता और संगठन में फेरबदल के संकेत, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

    0
    2827
    rajasthan cabinet shuffle

    राजस्थान की 3 सीटों सहित 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर 23 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होने हैं। नामांकन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च को राजस्थान से राज्यसभा की तीनों सीट पर चुनाव के लिए केवल भाजपा के 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। राजस्थान से भाजपा के इन तीनों उम्मीदवारों का ​राज्यसभा जाना तय है।  rajasthan cabinet shuffle

    अब नामांकन पत्र दाखिल करने बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अक्टूबर या नवंबर माह में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। सीएम राजे ने राज्यसभा चुनाव में नामांकन करने के आखिरी दिन शाम को अचानक कैबिनेट मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में जुटने के निर्देश दिए। rajasthan cabinet shuffle

    मुख्यमंत्री राजे ने करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक मंत्रियों की बैठक ली और सभी को जिलों में जाकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों के साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का भी निरंतर दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।  rajasthan cabinet shuffle

    वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रिमण्डल में जल्द हो सकता है फेरबदल

    हाल ही में सीएम आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रिमण्डल में फेरबदल के संकेत दिए हैं। राजे ने मंत्रियों से साफ-साफ कहा कि अब आगामी विधानसभा चुनाव के हिसाब से काम करना होगा और जो भी सही ढंग से काम नहीं करेगा उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। rajasthan cabinet shuffle

    सीएम राजे की इस बैठक के बाद बाहर आए दो कैबिनेट मंत्रियों ने अपने नाम नहीं छापने की शर्त पर एक मीडिया चैनल को बताया कि मुख्यमंत्री के व्यवहार और बातचीत से यह लगा रहा था कि मंत्रिमण्डल में जल्द ही फेरबदल होने वाला है। मुख्यमंत्री राजे ने मंत्रियों के साथ बैठक के बाद सीनियर अधिकारियों के साथ आम लोगों से जुड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा की। सीएम के करीबी सूत्रों के अनुसार अगले एक एक सप्ताह में राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। 2018 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस फेरबदल में अधिकांश जिला कलेक्टर एवं विभागाध्यक्ष बदले जाएंगे।

    प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी बदले जा सकते हैं भाजपा संगठन में..

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर आधा दर्जन मंत्रियों ने हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी के निवास पर बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की। माना जा रहा है कि राजपा के भाजपा में विलय के बाद राजपा की विधायक गोलमा देवी और गीता वर्मा को मंत्री पद दिया जा सकता है। जबकि राजपा के प्रदेशाध्यक्ष ​विधायक किरोड़ीलाल मीणा को भाजपा पहले ही राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। rajasthan cabinet shuffle

    साथ ही भाजपा ने हाल ही में हुए राजस्थान उपचुनाव में दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट पर हार के बाद भाजपा संगठन में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को बदले जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव हो किया जा सकता है। rajasthan cabinet shuffle

    इस बारे में संगठन के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश आरएसएस के पदाधिकारियों एवं भाजपा के पुराने नेताओं से फीडबैक लेने में जुटे हुए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भूपेन्द्र यादव, मदन लाल सैनी एवं डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को राज्यसभा भेजने जा रही है।  rajasthan cabinet shuffle

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here