RBSE 10th Exam 2020 : बच्चों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जानिए कब आएंगे परिणाम

    0
    493

    जयपुर। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका खारित होने के साथ ही राजस्थान बोर्ड की दसवीं क्लास के बचे दो पेपर्स के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के शेष बचे 2 पेपर सोमवार से शुरू हो गए। कोरोना संक्रमण के बीच यह परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। सोमवार को सामाजिक विज्ञान का पहला पेपर हुआ और मंगलवार को गणित की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया था। इस परीक्षा में 11.5 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे। यह परीक्षाएं कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से रोकनी पड़ी थी। लेकिन लॉकडाउन में राहत के साथ ही राज्य सरकार ने इन परीक्षाओं को फिर से करवाने का निर्णय लिया था। परीक्षा के दौरान धौलपुर जिले में बसई नवाब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं गईं। परीक्षा देने आए बच्चे परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप बनाकर साथ खड़े नजर आए।

    सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग
    बोर्ड ने सुनिश्चित किया है कि एग्जाम सेंटर पर आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा हर स्टूडेंट्स के हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। यहां तक कि परीक्षा केंद्रों पर भी हर कमरे में हर स्टूडेंट के बीच कम से कम छह फीट की दूरी अनिवार्य होगी। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 521 अतिरिक्त एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इससे पहले 5685 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होने थे, जिनकी संख्या अब 6000 का आंकड़ा पार कर गई है। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे जुलाई में आने की उम्मीद है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here