सामाजिक योजनाएं लागू करने में राजस्थान नंबर एक पर, एमपी को पीछे छोड़ बना सरताज

1
1942
Person Of The Year

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। राजे सरकार की कई योजनाओं को विश्व स्तर पर सराहना मिल रही है। मुख्यमंत्री राजे को हाल ही प्रदेश में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों, ई-गवर्नेन्स और नवाचारों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Person Of The Year

सीएम राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्यप्रदेश को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में देश का नंबर वन राज्य बन गया है। रविवार को केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने वसुंधरा सरकार की इस उपलब्धि पर मंत्री अरुण चतुर्वेदी को बधाई दीं।

केन्द्र सरकार की राजस्थान में शुरू की गई कई योजनाओं को लागू करने में दिलचस्पी Person Of The Year

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने रविवार को वसुंधरा सरकार को बधाई और शाबासी दी। जयपुर में थावरचंद गहलोत ने राज्य के अधिकारियों की बैठक ली और पेंशन, छात्रवृत्ति, अंतरजातीय विवाह, छात्रावास निर्माण से लेकर दिव्यांगों के कल्याण के लिए शुरू की गई कई योजनाओं की सफलतापूर्वक क्रियान्विति के लिए राजस्थान की सरकार का शुक्रिया अदा किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान में शुरू की गई कई योजनाओं को लागू करने में दिलचस्पी दिखा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई योजनाओं को आगे देश के विभिन्न राज्यों में लागू की जा सकती है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के ट्वीट को रिट्वीट भी किया।

केन्द्रीय मंत्री गहलोत ने राजस्थान सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की

केन्द्रीय थावरचंद गहलोत ने राजस्थान सरकार की ओर से दिव्यांग विश्वविदयालय की स्थापना को ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्होंने इसे राजस्थान सरकार का दिव्यांग के लिए लिया गया बड़ा निर्णय बताया। मंत्री गहलोत ने राज्य की पालनहार योजना की जमकर तारीफ की। साथ ही कोटा, जोधपुर और जयपुर में एससी, एसटी के छात्रों के लिए छात्रावासों के निर्माण के लिए जल्द राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाने का आग्रह किया।

Read More: Ambitious scheme MJSA adopted by BRICS. Here are details

केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने दावा किया कि केंद्र सरकार की येाजनाओं को इतनी सफलता मिली है कि गिनीज बुक में कई रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं। इस दौरान राजस्थान के एसजेई मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने छात्रवृत्ति के अटके हुए मामलों पर केन्द्रीय मंत्री गहलोत से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने अटके हुए लंबित मामलों को जल्द ही हल कर उचित समाधान निकालने का आग्रह किया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन देकर मामलों का जल्द निपटारा करने की बात कही।

1 COMMENT

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here