राजस्थान आंगनबाड़ी में 1033 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

    0
    234

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही प्रदेश की महिलाओं के लिए शानदार मौका अया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 21 से 40 साल तक की उम्र की महिलाए अप्लाई कर सकती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

    वैकेंसी डिटेल्स
    कुल पदों की संख्या : 1033 पद
    आंगनवाड़ी वर्कर के लिए : 161 पद
    आंगनवाड़ी असिस्टेंट के लिए : 872 पद

    शैक्षणिक योग्यता
    राजस्थान में आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

    आयु सीमा
    1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।

    चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
    उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।