10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब 100 प्रतिशत सिलेबस होगा कवर

0
407

जयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं व 12वीं के सिलेबस में 2022 में की गई कटौती को निरस्त कर दिया है। इसके बाद अब 2023 में सिलेबस पूरा 100 फ़ीसदी रहेगा। शिक्षा विभाग के शासन सहायक सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि कि परीक्षा 2022 में पाठ्यक्रम की गई 30 फीसदी कटौती को निरस्त कर परीक्षा दो 2023 के लिए 10वीं व 12वीं में सभी विषयों में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाए।

जल्द नया मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड
बोर्ड ने आदेश में आगे कहा गया है कि परीक्षा 2022 के लिए स्वीकृत प्रश्नपत्रों का पैटर्न वही रहेगा, लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प केवल दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में ही दिया जाना चाहिए। लघु उत्तरीय प्रश्नों का कोई विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए। परीक्षा 2023 के लिए नया मॉडल प्रश्न पत्र जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर तैयार कर अपलोड किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में 30 मिनट का समय बढ़ाया
राजस्थान बोर्ड ने आरबीएसई के नवीनतम नोटिस के अनुसार, छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए दिए गए समय को 2 घंटे 45 मिनट से बढ़ाकर 3 घंटे 15 मिनट कर दिया है। पिछले साल, राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 में 96.33 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया गया था। स्ट्रीम-वार, वाणिज्य के छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 97.53 प्रतिशत छात्रों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कला और विज्ञान के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 96.33 प्रतिशत और 96.58 प्रतिशत है। आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में 82.89 फीसदी छात्र पास हुए। यह 2021 से बहुत बड़ी गिरावट थी जब 99.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।