राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकाॅर्ड, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

    0
    394

    जयपुर। राजस्थान में बीते दो दिन से बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में जनवरी के दौरान हो रही बारिश के पिछले की बरसों का रिकाॅर्डतोड़ दिया है। जयपुर जिले में बीती रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शीतलरहर और सर्दी की बात करें तो कई स्थानों पर दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने 15 से अधिक जिलों में बारिश और और आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। उधर, मावठ से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। जबकि जयपुर जिले सहित कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की सूचना है।

    जोबनेर में टूटा बारिश का रिकाॅर्ड
    जनवरी के पहले सप्ताह की बारिश ने जयपुऱ के जोबनेर में रेकाॅर्ड तोड़ा है। यहां शनिवार सवेरे 31.6 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबिक सप्ताहभर के दौरान 44 एमएम बारिश हुई। मावठ की बारिश के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों का कहना है कि मावठ से फसलों को अमृत मिल गया है। उधर, जोबनेर में रात का तापमान 13.5 और दिन का तापमान 18 डिग्री रहा। यही हालात प्रदेश के अन्य जिलों के हैं, जहां दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं दे रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here