गुजरात चुनाव में नए अंदाज में दिखाई दिए राहुल गांधी – Gujrat Election 2017

0
945
gujrat election

गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी एकदम नए अंदाज में दिखाई दिए। अहमदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ अलग अंदाज में नज़र आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को घेरा। साथ ही पत्रकारों से भी चुटकी लेकर यह दर्शा दिया कि वो अब पुराने वाले शर्मीले राहुल गांधी नहीं रहे हैं। आईये जानते हैं इस दौरान राहुल में और क्या बदलाव दिखाई दिए हैं..

जगन्नाथ मंदिर के दर्शन और गले में रुद्राक्ष की माला

राहुल गांधी हाल ही में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नए अंदाज में दिखाई दिए। गुजरात के अहमदाबाद में राहुल गांधी ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला भी पहन रखी थी। राहुल गांधी ने पूरे गुजरात के चुनाव प्रचार के दौरान कुल 27 मंदिरों के दर्शन किए हैं। उनकी पार्टी पहले ही राहुल गांधी को शिव भक्त घोषित कर चुकी है। बीजेपी के आरोपों के बाद अब मानों कांग्रेस जैसे राहुल गांधी को हिंदू साबित करने का अभियान चला रही है।

Read More: सुराज के 4 साल: भाजपा ने 4 सालों में विकास पर खर्चे दो हजार करोड़, कांग्रेस ने 70 साल की केवल राजनीति: राजे

कांग्रेसी राहुल गांधी को हिंदू साबित करवाने के लिए यह करने जा रहे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हो जाने के बाद राहुल गांधी अब हिंदू धर्म से जुड़े तीर्थ स्थलों पर जरूर जाएंगे। माना तो यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी मकर संक्राति के बाद संगम में डुबकी लगाने जा सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेसी नेता राहुल को लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2019 में होने वाले अर्द्ध कुंभ में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस को भी अब लगने लगा है कि हिंदुत्व के मामले में बीजेपी के साथ मुकाबला करना पड़ेगा। हाल ही में गुजरात प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में जाकर दर्शन भी किए थे। इस दौरान बीजेपी ने राहुल की टीम की एक गलती पकड़ कर सीधे वार किया था, जिसके जवाब में कांग्रेस डिफेंसिव हो गई थी। हाल ही में कांग्रेस ने राहुल गांधी के जनेऊ पहने हुए फोटो भी जारी किए थे।

चुनाव में फायदा उठाने के लिए मंदिर जा रहे हैं राहुल गांधी

बीजेपी ने गुजरात प्रचार के दौरान राहुल गांधी के मंदिरों में जाने पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव में फायदा उठाने के लिए मंदिर जा रहे हैं। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘जहां मौका मिलता है वहां मंदिर जाता हूं, मैं केदारनाथ भी गया था क्या वो भी गुजरात में है।’ राहुल परिवार से करीबी रखने वाले कुछ लोगों ने पंडित राहुल गांधी के पोस्टर भी लगाए हैं। हालांकि हिंदुत्व के मामले में कांग्रेस पार्टी हताश है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here