ये तो जनता ही बताएगी कौन कौरव—कौन पांडव..

    0
    1696
    Rahul Gandhi

    हाल ही नई दिल्ली में हुए कांग्रेस के 84वें महाअधिवेशन में कांग्रेस ने केन्द्रीय सत्ता वाली नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाया। तीन दिवसीय महाअधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधिकांश समय पीएम मोदी और उनकी सरकार को कोसा। राहुल गांधी ने 2019 के युद्ध को महाभारत का युद्ध बताते हुए भाजपा को सत्ता के लिए लड़ने वाले कौरव और कांग्रेस को सच के लिए लड़ने वाले पांडव बताया। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की तुलना कौरवों से की और कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई लड़ी गई थी। कौरवों के पास पैसा और घमंड था और पांडवों की सेना छोटी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कौरवों जैसे बन गए हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह लड़ रही है। राहुल ने कहा कि किसान मर रहे हैं और मोदीजी कहते हैं योगा करो। उन्होंने आगे कहा कि देश जानता है कि बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने उस आदमी को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसा कभी नहीं किया है और ना ही आगे ऐसा करेगी। आइये जानते हैं महाअधिवेशन के अंतिम दिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी और वर्तमान केन्द्र सरकार के बारे में क्या कुछ कहा है.. Rahul Gandhi

    मोदीजी सोचते हैं कि वो भगवान के अवतार हैं: राहुल गांधी Rahul Gandhi

    Rahul Gandhi

    महाअधिवेशन के अंतिम दिन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी अपनी गलती नहीं मानते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को गब्बर सिंह के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि गब्बर सिंह के टैक्स लागू करने से देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। पिछले दिनों मीडिया में भी यह आया कि हमारा जीएसटी सबसे जटिल है। प्रधानमंत्री ये नहीं कह सकते हैं कि हमसे गलती हो गई। गलतियां इंसानों से होती है लेकिन मोदीजी सोचते हैं कि वो भगवान के अवतार हैं। राहुल ने आगे कहा कि नीरव मोदी पीएनबी को 33 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से भाग गया। पीएम और वित्त मंत्री ने इन घोटालों को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, और उससे पहले ललित मोदी। उन्हीं के सरनेम वाले हमारे प्रधानमंत्री हैं। राहुल ने कहा कि मोदी ने मोदी को हजारों करोड़ का लोन दिया और वो देश छोड़ चला गया। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरनेम भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। PM Modi

    बीजेपी का मकसद सत्ता छीनना है, 2019 में आगे नहीं निकल पाएंगे मोदी

    राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता छीनना और गुस्सा करना है। उन्होंने कहा कि आप हमें मारो-पीटो पर हम कभी गुस्सा नहीं करेंगे, क्योंकि नफरत करना हमें पता ही नहीं है। राहुल ने कहा कि हमने बीजेपी की तरह कभी झूठ नहीं फैलाया और न ही नफरत की है। उन्होंने बीजेपी को महज एक संगठन और कांग्रेस को देश की आवाज बताया। राहुल ने कहा कि गांधीजी देश की आजादी के लिए जेल गए थे। कांग्रेस के 60 हजार कार्यकर्ता पंजाब में मारे गए थे। लेकिन बीजेपी के पास एक भी नाम नहीं है, जो देश के लिए लड़ाई में मारा गया हो। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पत्रकार हमारे खिलाफ लिखते हैं, लेकिन जब आरएसएस इन्हें मारेगी, काटेगी तब कांग्रेस आपके लिए हमेशा की तरह खड़ी रहेगी। आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस लगातार चुनाव जीत रही है। मोदी जी सोच रहे हैं कि गुजरात में आगे निकल गए, लेकिन अब 2019 में नहीं निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस कभी अपनी गलती नहीं मानती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के लोगों ने डर फैलाया हुआ है। हमने पहली बार देखा कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज न्याय के लिए जनता की ओर दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आरएसएस का ही काम है।

    Read More:  राजस्थान में अब आईटी से लिखा जा रहा सुनहरा भविष्य: मुख्यमंत्री

    कांग्रेस की वजह से ही देश की दुर्दशा हुई, जनता देगी जवाब Rahul Gandhi

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, देश की पिछले 60 से ज्यादा वर्षों से दुर्दशा करने वाली पार्टी भी आज खुद को पांडव के रूप में पेश कर रही है। रक्षामंत्री ने भाजपा कार्यालय में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कश्मीर विवाद पैदा करने से लेकर सिक्ख दंगा कराने के पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठा प्रचार करने में मा​हिर है। वे खुद नेशनल हेराल्ड मामले में अपराधिक षड्यंत्र के आरोप में जमानत पर हैं। रक्षामंत्री ने अमित शाह पर लगाए गए राहुल के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि शाह पर बोलने से पहले राहुल अपनी गिरेबां में झांके। खैर, राहुल गांधी महाअधिवेशन में मोदी और सरकार पर निशाना साधकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे कितना जोश भर पाए हैं, यह आने वाले चुनावों में पता चल जाएगा। जनता इस बात को बखूबी जानती है कि कांग्रेस ने 60 सालों में देश के भोले-भाले लागों को पागल बनाने का काम किया है। और हां, राहुल गांधी यह बताना क्यूं भूल गए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने ही इमरजेंसी के दौरान पत्रकारों की आजादी खत्म कर दी थी? Rahul Gandhi

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here