प्रधानमंत्री ने लॉन्च की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, 50 करोड़ जनता होगी लाभान्वित

    0
    791
    Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    देश की जनता को एक और सौगातरुपी भेंट देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का शुभारंभ किया है। केंद्र द्वारा चलाई जा रही पूर्व की योजना आयुष्मान भारत के तहत ही इस योजना की शुरुआत की गई है। Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के करीब 50 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा। इन सभी को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह किसी भी देश में सबसे बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाने वाली योजना होगी। फिलहाल इस योजना को देश के 23 राज्यों में लॉन्च किया गया है। Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    इस योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। इसके लिए राज्यों ने निजी अस्पतालों से करार किया है। अभी तक 13 हजार अस्पतालों से करार हो चुका है। आगामी कुछ दिनों में यह संख्या 15 हजार तक पहुंच सकती है। बीपीएल कार्ड धारक, सामाजिक—आर्थिक और जातिगत जनगणना की सूची में शामिल लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

    Read More: कांग्रेस अपना नेता तय नहीं कर पाई और सत्ता में आने के स्वप्न देख रही है: शाह

    योजना के तहत 1350 तरह की जांच, प्रोसिजर और सर्जरी मुफ्त कराई जा सकेंगी। बीमा के पहले की बीमारी भी कवर होगी। अस्पताल, सरकार और बीमा कंपनी के बीच कड़ी का काम आयुष्मान मित्र करेंगे। लाभार्थी परिवार के नए सदस्य जैसे शादी के बाद आई महिला या नवजात को भी योजना का लाभ मिलेगा। Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    इसके लिए महिला को विवाह प्रमाणपत्र और बच्चे के लिए जन्म प्रमाणपत्र दिखाना होगा। योजना में 2011 के बाद आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। लेकिन विशेष परिस्थितियों के लिए हर राज्य के पास विशेषाधिकार है। पंचायत से कलेक्टर स्तर पर मंजूरी के बाद सूची में नए लाभार्थियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।

    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को ग्रामीण व शहरी दो तरह की पात्रता के अनुसार बांटा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में निम्न परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा… Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    • ऐसे परिवार जिनके पास एक कमरे का कच्ची दीवार व कच्ची छत वाला घर हो।
    • घर में 16 से 59 वर्ष का कोई व्यस्क व्यक्ति न हो।
    • घर की मालकिन महिला हो।
    • परिवार में 16 से 59 वर्ष का कोई पुरुष सदस्य न हो।
    • घर में दिव्यांग हो और कोई वयस्क पुरुष न हो।
    • एससी/एसटी हाउसहोल्ड।
    • भूमिहीन और जिनके पास घर नहीं है।

    इसी तरह शहरी क्षेत्र में निम्न परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा…

    • कूड़ा बीनने वाला,​​ भिखारी, घरेलू नौकर।
    • स्ट्रीट वेंडर, हॉकर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, हैंडीक्राफ्ट वर्कर।
    • ट्रांसपोर्ट वर्कर-ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, रिक्शा चलाने वाला।
    • दुकान में काम करने वाला वेटर, अटेंडेंट, छोटे कार्यालयों के चपरासी।

    इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, धोबी, चौकीदार और कुछ अन्य आधार। Prime Minister Jan Swasthya Yojana

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here