राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दरगाह में दी सपरिवार हाजिरी, ब्रह्मा मंदिर के किए दर्शन

    0
    1828
    Ramnath Kovind at Pushkar

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को राजस्थान पधारे थे। वह यहां अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद और सुपुत्री स्वाति कोविंद के साथ जयपुर एयरपोर्ट उतरने पर उतरे। इसके बाद राजभवन में रात्रि भोज के बाद सुबह सहपरिवार अजमेर के पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पहुंचे और पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा—अर्चना की। Ramnath Kovind at Pushkar 

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद एवं उनकी पुत्री स्वाति कोविंद को ब्रह्म घाट पर पं. सुरेन्द्र राजगुरू ने पूजा सम्पन्न कराई। इस मौके पर उन्होंने सरोवर का चित्र राष्ट्रपति को भेंट किया। स्वाति कोविंद ने विजीटर बुक में राष्ट्रपति का सन्देश लिखा। Ramnath Kovind at Pushkar 

    Ramnath Kovind at Pushkar

    इसके बाद राष्ट्रपति सहपरिवार पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर पहुंचे और यहां दर्शन कर देश की उन्नति और आम जनता के सुखमय जीवन की प्रार्थना की। यहां पुजारी लक्ष्मी निवास वशिष्ठ एवं  कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने परम्परागत विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करायी। Ramnath Kovind at Pushkar 

    Read More: राजस्थान: सलमान खान भरी गर्मी में पहुंच गए ढाबे पर, फ्रिज खोलकर पूछा..

    पुजारियों ने कोविंद एवं उनके परिवार को इलायची एवं रूद्राक्ष की माला पहनाकर एवं शॉल व चुनरी भेंट कर स्वागत किया। पूजा अर्चना के बाद मन्दिर की ओर से कोविंद को ब्रह्माजी की तस्वीर भेंट की। इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने परिवार के साथ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाते हुए चादर और अकीदत के फूल पेश किए और देश में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। Ramnath Kovind at Pushkar 

    Ramnath Kovind at Pushkar

    इससे पहले महामहीम कोविंद के ब्रह्म घाट पहुंचने पर प्रदेश के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव एवं विधायक सुरेश सिंह रावत ने उनकी अगवानी की और पुष्प भेंट कर स्वागत किया। Ramnath Kovind at Pushkar

    इस अवसर पर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। Ramnath Kovind at Pushkar

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here