प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, सीआई सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत

    0
    605

    प्रतापगढ़। प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार तड़के को हुए भीषण सड़क हादसे में एक पुलिस निरीक्षक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की हुई इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी लोग मौके पर ही मारे गए। मृतकों में पुलिस निरीक्षक की पत्नी समेत उनका दोस्त और उसकी पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहां आज उनका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पुलिस के अनुसार हादसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 113 पर सुहागपुरा थाना इलाके में पाडलिया गांव के समीप बुधवार को तड़के हुआ। उस समय बांसवाड़ा जिले में कार्यरत सीआई अखिलेश सिंह अपनी पत्नी और दोस्त विनय कुमार के साथ कार से जयपुर से बांसवाड़ा से लौट रहे थे। उनके साथ विनय कुमार की पत्नी भी थी। इसी दौरान उनकी कार की पाडलिया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई।

    चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
    हादसे की सूचना पर सुहागपुरा 108 पायलेट मदनलाल डामोर, ईएमटी जितेंद्र कुमार ने मृतकों को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार में सवार चार लोगों में बांसवाड़ा सीआई अखिलेश सिंह भी सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को हटाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण वहां जाम लग गया। घटना की सूचना पर सुहागपुरा एसएचओ हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचे। सीआई की हादसे में मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here