कभी बंद नहीं होगी जन धन योजना, खाताधारक को मुफ्त में मिलेंगी ये नई सुविधाएं

0
922
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

देश के सभी वाशिंदों को बैंकों से जोड़ने और बैंक खाता खुलवाने के लिए केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना एक नए अवतार में फिर से आ रही है। पीएमजेडीवाई को हमेशा खुली रहने वाली योजना बनाने का एक हितकारी फैसला हाल ही में लिया गया है। यानि अब प्रधानमंत्री जन धन योजना एक पूर्ण कालीन योजना के तौर पर शुरु कर ​दी गई है। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

साथ ही योजना में कुछ और प्रोत्साहन जोड़ने का भी फैसला किया गया है। बता दें, 2014 में शुरु हुई इस योजना के बाद अब 32.41 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं। सरकारी योजनाओं से मिले अनुदान भी सीधे बैंक खातों में ही जमा कराए जाते हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

इस संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना की भारी सफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इस योजना को हमेशा खुली रखने का फैसला किया है। अब योजना अनिश्चित काल तक खुली रहेगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि जनधन खातों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने इन खातों में मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की सुविधा को 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। साथ ही अब प्रधानमंत्री जन धन खाता खोले जाने की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

बता दें, आम जनता को बैंकों से जोड़ने और उन्हें बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएमजेडीवाई को अगस्त, 2014 में शुरु किया गया था। वित्तीय समावेश के राष्ट्रीय मिशन के तौर पर इस योजना को 4 साल के लिए चलाया गया था। पहले इस योजना में 18 से 60 साल तक के उम्र के व्यक्ति ही भाग ले सकते थे। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

जेटली ने कहा कि योजना के तहत अब तक 32.41 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं और इनमें अब तक 81,200 करोड़ रुपए की राशि जमा है। जनधन खाते खोलने वालों में 53 फीसदी महिलाएं हैं जबकि इनमें 83 फीसदी खाते आधार से जुड़े हुए हैं। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here