PM मोदी ने की गहलोत की तारीफ तो पायलट ने साधा निशाना, गुलाम नबी से की तुलना

    0
    412

    जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से सियासी घमासान के संकेत मिल रहे हैं। सचिन पायलट ने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीएम अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने पर जमकर निशाना साधा है। पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद गहलोत की तुलना कांग्रेस के पूर्व में दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद से कर डाली। इस पर पायलट ने कहा कि पीएम ने ऐसी ही तारीफ पहले गुलाम नबी आजाद की थी। फिर क्या हुआ सबको पता है। अब जैसी गलबाहियां पीएम ने गहलोत के साथ की है उससे सवाल खड़े हो रहे हैं।

    पीएम मोदी ने की गहलोत की तारीफ
    आपको बता दें कि मानगढ़ धाम में हुई सभा में पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा था कि अशोक जी के साथ हम काम कर चुके है। वो हमारे सबसे सीनियर मुख्यमंत्री थे। और आज मंच पर जो मुख्यमंत्री मौजूद है। उनमें भी वो सबसे सीनियर है। प्रधानमंत्री की खुले मंच से इस तरह की तारीफ के कई सियासी मायने निकाले गए थे।

    पीएम मोदी ने गुलाब नबी की भी तारीफ की थी
    अब सचिन पायलट ने इन तारीफों को गुलाम नबी आजाद की तारीफों से जोड़ा है। जब प्रधानमंत्री ने गुलाम नबी आजाद के संसद में विदाई भाषण के रुप में उनकी काफी तारीफ की थी। बाद में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। ऐसे में अब अशोक गहलोत की तारीफों पर सचिन पायलट के इस बयान ने सियासी गर्माहट तेज कर दी है।