फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, श्रीगंगानगर में पेट्रोल फिर पहुंचा 100 के पार

    0
    301

    जयपुर। महंगाई से जूझ रही राजस्थान की जनता को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में पेट्रो उत्पादों की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतें फिर से 100 रुपये के पार पहुंच गयी हैं। वहीं, राजधानी जयपुर में भी कीमतों में उछाल आया है। पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का महंगाई पर सीधा असर पड़ता है।

    पेट्रोल 100.57 /- और डीजल 93.13 /- प्रति लीटर
    मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद श्रीगंगानगर में ऑर्डिनरी पेट्रोल 97.79 रुपये और प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं। ऑर्डिनरी डीजल 89.46 और टर्बो डीजल 93.13 प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि राजधानी जयपुर में पेट्रोल पर 41 और डीजल पर 38 पैसे बढ़ गये हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में पेट्रोल 93.67 रुपए और डीजल 85.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

    मार्च-अप्रैल में बढ़ाया था वैट
    आपको बता दें कि अशोक गहलोत सरकार ने राज्य की आर्थिक सेहत को सुधारने के लिये गत मार्च-अप्रैल में पेट्रोल पर 8 फीसदी और डीजल पर 6 फीसदी वैट बढ़ा दिया था। इससे राज्य सरकार के खजाने में करीब 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो रही थी। लेकिन अब उसमें कमी आ गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here