पायलट का तंज- कौन सी जादूगरी से निकले पेपर? गहलोत ने इशारों में कोरोना से तुलना की

    0
    156

    जयपुर। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का पेपरलीक को लेकर अपनी ही सरकार पर लगातार हमला जारी है। नागौर के परबतसर में सरकार के पेपर लीक माफिया के खिलाफ एक्शन पर सवाल उठाने के बाद झुंझुनूं में पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक पर सीधा निशाना साधा। पायलट ने पेपर लीक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है जहां उन्होंने कहा कि कौन सी जादूगरी से तिजोरी से पेपर निकल गए? वहीं पायलट ने कहा कि सरकार को पेपर लीक के मामले में जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी।

    गहलोत का फिर पलटवार
    सरकार पर सचिन पायलट के एक बार फिर हमलावर होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां चीटिंग और पेपर लीक के खिलाफ सख्त प्रावधानों वाला कानून लाया गया है। वहीं पेपर लीक में आरोपी ठहराए गए अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामले में जो भी आने वाले समय में दोषी पाया जाएगा उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जाएगा और कुछ लोगों के परीक्षा में बैठने पर स्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। आगे भी हम इस तरह से एक्शन लेंगे।

    गहलोत ने इशारों में कोरोना से तुलना की
    कर्मचारी संगठनों के साथ CM गहलोत की बजट पूर्व हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना पायलट का नाम लिए उन्होंने सियासी संकट और पायलट की तुलना कोरोना से कर दी। बातचीत के दौरान संविदा कर्मचारियों के नेता शमशेर भालू खान ने CM के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था। क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर।