नहीं थमा विवाद, राजस्थान, पंजाब और मध्यप्रदेश में नहीं होगी पद्मावती रिलीज

    0
    1001
    Padmavati Controversy

    संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है उससे पहले ही राजस्थान सहित 3 राज्यों में पद्मावती फिल्म की रिलीज बैन कर दी गई है। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और पंजाब में पद्मावती का प्रदर्शन रोका गया है। तीनों राज्यों की सरकारों ने कानून—व्यवस्था का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। पद्मावती फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग पर राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन अब तक जारी है। पूर्व में पद्मावती की रिलीज एक दिसंबर तय की गई थी जिसे फिलहाल टाल दिया गया है।

    Ban on Padmavati

    पद्मावती की रिलीज रोके जाने के संदर्भ में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखना राज्य की पहली प्राथमिकता है, जिसे हर हाल में बहाल रखा जाएगा। इस बारे में मुख्यमंत्री राजे ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को एक पत्र भी लिखा था।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक 18 नवंबर को लिखे उस पत्र में दिए गए सुझावों पर अमल नहीं हो जाता तब तक राजस्थान में फिल्म पद्मावती का प्रदर्शन नहीं होगा। मुख्यमंत्री राजे ने उस पत्र में इतिहासकारों व समाज के प्रतिनिधियों की समिति द्वारा फिल्म पद्मावती की समीझा कर राजपूत समाज की भावनाएं आहत न करने का सुझाव दिया था।

    Read More: http://rajasthantruths.com/rajasthan-police-constable-recruitment-2017-2/

    दूसरी ओर, मध्यप्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी पद्मावती की रिलीज अपने—अपने राज्यों में बैन कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राजपूत समाज प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है और उसके बाद कहा है कि ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर पद्मावती के सम्मान के खिलाफ जिस फिल्म में दृश्य दिखाया गया है या बात कही गई है तो उस फिल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होगा। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि जो फिल्म इतिहास के साथ छेड़छाड़ करती है तो उसे राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

    Padmavati

    आपको बता दें कि पद्मावती फिल्म में मेवाड़ की महारानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम प्रसंग और घूमर गीत दिखाए जाने का देशभर में विरोध हो रहा है। इस मामले में राजपूत समाज और बॉलीवुड खुले तौर पर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। पद्मावती में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    वहीं सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावती से कुछ कथित आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए दायक याचिका बीते सोमवार को खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में कोर्ट मामले में कोई दखल नहीं दे सकता । यह एक प्री—जजमेंट की तरह होगा। अभी मामला प्री-मैच्योर है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here