जयपुर समेत सभी रेड जोन में चलेंगे कैब-ऑटो, पान-तंबाकू की बिक्री से रोक हटी

    0
    603

    जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 76 केस सामने आए है। इनमें जयपुर में 16, उदयपुर में 13, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनू और बीकानेर में 5-5, नागौर और कोटा में 4-4, पाली में 3, धौलपुर में 2, और भरतपुर में एक मरीज मिला। राज्य में सबसे खराब स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में अब तक 1846 पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं, जोधपुर में यह आंकड़ा 1200 से पार पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7376 हो गई है।

    पान, गुटखा और तम्बाकू की होगी बिक्री
    राजस्थान सरकार ने राज्य में पान, गुटखा और तम्बाकू आदि की बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया हैै इसके साथ ही रेड जोन में भी सार्वजनिक पार्कों, टैक्सी और कैब सेवा शुरू की जाएगी। गृह विभाग ने चौथे चरण के लॉकडाउन के आदेश के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों में से पान, गुटखा, तम्बाकू आदि की बिक्री को हटाते हुए स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति इन चीजों का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर नहीं कर सकेगा। लॉकडाउन 4.0 के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सरकार ने रेड जोन में सामाजिक दूरी और सेनेटाइजेशन की शर्तें सुनिश्वित करते हुए टैक्सी, ऑटो और कैब की सेवाओं की स्वीकृति दी है। सरकार ने रेड जोन इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 6.45 बजे तक सार्वजनिक पार्कों को खोलने की अनुमति प्रदान की है।

    अलवर में 24 घंटे में कॉलेज में बनाई अस्थाई जेल
    अलवर में कोरोना संक्रमण के कारण जेल में कैदियों की एंट्री बंद कर दी गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि यहां कैदियों को कोरोना जांच के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही रखा जाएगा। इसके बाद 24 घंटे में लॉर्ड्स कॉलेज को अस्थाई जेल का रूप दे दिया गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here