मैं अकेली ही नहीं प्रदेश की हर नारी मुख्यमंत्री, किस-किस से लड़ेगी कांग्रेस: वसुंधरा राजे

0
1591
Rajasthan Elections 2018

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का दूसरा चरण शुक्रवार को जोधपुर संभाग से शुरू हो गया है। इधर राजे की यात्रा की कॉपी करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने भी संकल्प रैली की मेवाड़ से शुरूआत की है। जबकि मुख्यमंत्री राजे अशोक गहलोत के गढ़ माने जाने जोधपुर संभाग में पहुंच चुकी है। रथ यात्रा के पहले दिन जैसलमेर और फलोदी पहुंचने पर राजे का आमजन ने भव्य स्वागत कर बता दिया कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी वसुंधरा राजे ही पहली और ​आखिरी पसंद है। rajasthan elections 2018

सीएम राजे ने शुक्रवार को जैसलमेर में राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान महिला शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमसे क्या लड़ेगी, उसके तीन नेता तो खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अकेली ही नहीं प्रदेश की हर नारी राजस्थान की मुख्यमंत्री है।’ कांग्रेस किस-किससे लड़ेगी। rajasthan elections 2018

सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि वे हमेशा से दो ही जातियां मानती आई है, एक पुरूष और एक महिला और वे खुद महिला जाति से हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों जातियों का एक-दूसरे के बिना काम नहीं चलता है। इसलिए महिलाओं को पुरूषों के बराबर आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह योजना महिला सशक्तिकरण की देश की पहली योजना है, जिसमें महिला को परिवार का मुखिया बना कर सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में भेजा जाता है। rajasthan elections 2018

Read More: कांग्रेस कहीं नही है टक्कर में, एक महिला मुख्यमंत्री बसती है, राजस्थान के हर घर में

उन्होंने कहा कि राजश्री योजना ने बेटी के पैदा होने पर खुशियां बांटने का काम किया है। हमारी सरकार की राजश्री योजना में बेटी के पैदा होने से लेकर लगातार सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 12वीं कक्षा पास करने तक पचास हजार रुपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जैसलमेर में बारानी भूमि आबंटन समेत कई घोषणाएं करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।

563 गांवों को पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना परियोजना से मिलेगा पानी rajasthan elections 2018

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जैसलमेर और बाड़मेर जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिए पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल लिफ्ट परियोजना पर हमने तेजी से काम शुरू किया जिससे 62 गांवों को पेयजल मिलना शुरू हो गया है। इसके पूरा होने से बाड़मेर जिले के 386 गांवों और जैसलमेर जिले के 177 गांवों सहित बालोतरा एवं सिवाना कस्बों को भी पानी मिलेगा। राजे ने कहा कि हमने इस पेयजल योजना के लिए 2005 में 900 करोड़ की स्वीकृति दे दी थी।

लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस योजना में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रिफाइनरी का काम कागजों में शुरू किया। हमने दोबारा इन पर काम शुरू किया। बारानी भूमि पर रोक हटाने की मांग करने वाले लोगों को पूछना चाहिए कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट में ले जाकर इसके आवंटन पर रोक क्यों लगाई?

आपको फैसला करना है किस सरकार ने ज्यादा काम किया

सीएम वसुंधरा राजे ने मंच से जैसलमेर वासियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि मैं यहां आपका आशीर्वाद लेने आई हूं। आगामी चुनावों को लेकर राजे ने कहा कि आप मुझे पहले भी आशीर्वाद देते आए हैं और आगे भी देते रहें। उन्होंने जनता से कहा कि आपको फैसला करना है किस सरकार ने ज्यादा काम किया है। मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप कांग्रेस को दिखा दे कि जनता विकास की कहानी फिर से लिखने को तैयार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसलमेर में किसानों की परेशानी दूर करने और बाढ़ के अतिरिक्त पानी के उपयोग के लिए इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की पुन:संरचना का काम शुरू किया गया। इसके लिए राजस्थान वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया है। इस पर 3 हजार 265 करोड़ रूपये का व्यय होगा। इससे जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चुरू, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर जिलों के किसानों की 1 लाख 81 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित होगी।

140 करोड़ की लागत से बन रहे हैं लोक देवी-देवताओं व महापुरूषों के पैनोरमा rajasthan elections 2018

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से लोक देवी देवताओं, लोक संतो व महापुरूषों के पैनोरमा बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 625 करोड़ रुपए की लागत से 125 मन्दिरों का विकास कार्य करवाया जा रहा है। इसमें रामदेवरा मेले में पैदल आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए 8 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बना 165 किलोमीटर पदयात्रा मार्ग भी शामिल है।

सीएम राजे ने अपनी रथ यात्रा के दौरान यहां जन-जन के अराध्य लोक देवता रामसा पीर के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा में कहा कि मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व मे विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। ​जिनकी बदौलत ही आज हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here