हमारी योजनाएं न अटकती हैं, न भटकती हैं और न लटकती हैं: प्रधानमंत्री मोदी

0
1177
Pm Narendra Modi in Jaipur
Pm Narendra Modi in Jaipur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने एक दिवसीय जयपुर दौरे पर थे। वे यहां केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न 12 योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंवाद करने के लिए पहुंचे थे। पीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिल्ली में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सहित अन्य राज्यों में हमारी सरकारों की योजनाएं न अटकती हैं न भटकती हैं और न लटकती हैं। Pm Narendra Modi in Jaipur

ये योजनाएं बिना देरी और रूकावट के जन-जन तक पहुंचती हैं। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न 12 योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन में आए सुखद बदलावों के अनुभव जाने। प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचने पर राजस्थान के विभिन्न शहरों और कस्बों में शहरी विकास की दृष्टि से 2100 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Read More: मुख्यमंत्री राजे 11 जुलाई से चार दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे पर

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर केन्द्र सरकार अपनाएगी सकारात्मक रूख Pm Narendra Modi in Jaipur

Pm Narendra Modi in Jaipur
Pm Narendra Modi in Jaipur

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं उनकी सरकार की मांग पर केन्द्र सरकार सकारात्मक रूख अपनाएगी। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के 13 जिलों और 40 प्रतिशत आबादी की पेयजल और सिंचाई की आवश्यकता पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट पर संवेदनशीलता के साथ फैसला लिया जाएगा। मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 तक जिस नए भारत के निर्माण का सपना हमने संजोया है वह राजस्थान के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जिस तरह से लागू किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। Pm Narendra Modi in Jaipur

लाखों लाभार्थियों को देख मोदी बोले, जन का क्या मन है यहां दिखाई दे रहा  Pm Narendra Modi in Jaipur

प्रधानमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने आए लाखों उत्साहित लाभार्थियों को देख पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में जन का क्या मन है यह आज आप लोगों के उत्साह तथा भागीदारी से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, स्वागत, सत्कार और अपनेपन की झलक मैं आप लोगों के बीच आकर महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने किसानों के पसीने का सम्मान सुनिश्चित किया है। Pm Narendra Modi in Jaipur

उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ से तीन साल पहले जब मैंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया तब पूरे देश में 14 करोड़ कार्ड किसानों को देने का लक्ष्य रखा था। मुझे खुशी है कि हम देश में 14 करोड़ 50 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर चुके हैं इनमें से राजस्थान में 90 लाख कार्ड किसानों को दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे इस बात की खुशी है कि फसल की लागत का डेढ गुणा न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम भी राजस्थान में ही करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बीज से लेकर बाजार तक किसानों के हक में अच्छे फैसले लिए जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र हो या राज्य, हमारी सरकारों का एक मात्र एजेंडा विकास है। उन्होंने एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में पांच करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here