नए साल में निहालचंद गोयल राजस्थान के मुख्य सचिव : कार्मिक विभाग ने गोयल की नियुक्ति के जारी किए आदेश

    0
    1387
    new chief secretary of rajasthan
    N.C. Goel could be the Next Chief Secretary of Rajasthan

    New Chief Secretary of Rajasthan :

    एनसी गोयल राज्य के नए मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग ने गोयल की नियुक्ति के जारी किए आदेश, 1982 बैच के आईएएस हैं एनसी गोयल, अप्रैल 2018 में रिटायर होंगे गोयल।

    सियासती गलियारों में चर्चा तेज़ हो गई है की राजस्थान सरकार ने नए मुख्य सचिव के नाम को अंतिम रूप दे दिया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होने के साथ साथ एनसी गोयल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ख़ास भी हैं जिस कारन उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया जा सकता है। new chief secretary of rajasthan

    निहाल चंद गोयल अभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण, पर्यटन, कला, संस्कृति, एसीएस, समन्वय-खान एवं पेट्रोलियम के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान पदाधिकारी मुख्य सचिव अशोक जैन 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। नए साल में जैन की जगह निहालचंद गोयल ले लेंगे। new chief secretary of rajasthan

    Read more: नंदिता करेगी ‘मिस इंडिया खादी 2017’ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व 

    गोयल का कार्यकाल केवल चार महीने होगा, क्योंकि वह अप्रैल में रिटायर हो जायेंगे। हालांकी कई वरिष्ठता के मामले में कर्इ् ओर अधिकारी भी शामिल है जिनमें 1980 बैच के आईएएस अशोक शेखर सबसे वरिष्ठ होंगे। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी गोयल वरिष्ठता सूची में नंबर 7 पर हैं। new chief secretary of rajasthan

    new chief secretary of rajasthan

    राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लॉन्च करने में गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह जयपुर मेट्रो का प्रमुख रहे हैं और वन और पर्यावरण विभाग के प्रमुख के रूप में उनका काम मुख्यमंत्री राजे द्वारा काफी पसंद किया गया है।

    चूंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव चौथे दौर में हैं, इसलिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का तेजी से और प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार भरोसेमंद व्यक्ति को ही इस शीर्ष पद पर नियुक्त करेगी।

    इसी तरह से गुरजौत कौर 1980 बैच की हैं और कहा जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यसचिव रहे राजीव महर्षि कौर की वकालत कर रहें है। ऐसे में अगर गुरजौत कौर यदि सीएस बनती हैं, तो वे जनवरी 2019 तक इस पद पर रहेंगी। यदि 1982 के बैच के एन.सी. गोयल को ये कुर्सी दी जाती है, तो वे अप्रैल 2018 तक सीएस बने रहेंगे।

    वहीं 1983 के बैच के डी.बी. गुप्ता को अगर सीएस पद की जिम्मेदारी दी जाती है तो वो 2020 तक इस जिम्मेदारी को सम्भाल सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह से कल गोयल से लम्बी मुलाकात की है लग नहीं रहा है कि ये जिम्मेदारी गोयल के अलावा किसी और को दी जायेगी।  गुप्ता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगली पसंद हैं, उनके पास वित्त विभाग का महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो भी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जब गोयल अप्रैल में रिटायर हो जाएंगे तो उनको मौका मिल सकता है। new chief secretary of rajasthan

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here