REET-2022 केंडीडेट के लिए जरूरी खबर, अब 20 मई तक भर सकेंगे आवेदन

    0
    1299

    जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अभी तक जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं किया, उनको एक और मौका मिल गया है। अब सभी उम्मीदवार NTA NEET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उसी दिन रात 11.50 बजे तक निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर लेना होगा।

    20 मई तक कर सकते है आवेदन
    जारी नोटिस के अनुसार, डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के ऑफिस से प्राप्त अनुरोध के नीट (यूजी) 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 तक बढ़ाई गई। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2022 निर्धारित की गई थी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1600 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 1500 रुपए है। वहीं एसटी एससी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए 900 रुपए है।

    ऐसे करें आवेदन
    — सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाएं।
    — होमपेज पर NEET UG 2022 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
    — अब आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प पर जाएं।
    — यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन करने के लिए पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज मिलेगा।
    — इसके बाद अब उम्मीदवार लॉग इन करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म करें।
    — इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
    — इसके बाद फॉर्म फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
    — आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल लें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here