पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को पीले चावल देगी भाजपा

0
3159
Narendra modi rajasthan visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस माह की शुरूआत में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान आ रहे हैं। Narendra modi rajasthan visit

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 8 मार्च को प्रधानमंत्री की रैली में आने के लिए लोगों को पीले चावल भेंट कर आमंत्रित करने जा रही है। यह बात भाजपा प्रदेश इकाई के एक पदाधिकारी ने हाल में कही।  Narendra modi rajasthan visit

जयपुर में एक बैठक में भाजपा की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सेल की अध्यक्ष मीना असोपा ने सभी सदस्यों से प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचने का आग्रह किया। इस सेल के सह-प्रमुख आशीष गुप्ता ने कहा कि चार मार्च को सीकर और झुंझुनूं में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सात मार्च को झुंझुनूं में वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली के दौरान लोगों को पीले चावल प्रदान कर पीएम मोदी की रैली में आने का न्यौता दिया जाएगा।

Read more: Rajasthan Police Constable Examination Admit Card 2018 released

विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देने का निर्देश

भाजपा की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सेल की अध्यक्ष मीना असोपा ने बैठक में संबद्ध सदस्यों को चित्रकारी, वाहन रैली, रसोई पकाने व वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देने का निर्देश दिया। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर आम सहमति बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की महत्वाकांक्षी गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने पर जोर देकर काम करने के लिए कहा गया। Narendra modi rajasthan visit

प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक योजना के साथ तैयार रहने को कहा है। Narendra modi rajasthan visit

लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के विषय पर की गई चर्चा

भाजपा मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के विषय पर चर्चा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ कराने के बारे में हमारे विचारों को सुना। Narendra modi rajasthan visit

उन्होंने कहा कि यह विचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया है जो देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि साल भर देश में कहीं न कहीं चुनाव होते हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ता है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी जरूरत को रेखांकित किया। Narendra modi rajasthan visit

छत्तीसगढ़ सीएम ने बताया, राज्यों से पहले ही कहा गया है कि इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाए और दूसरे दलों के नेताओं के साथ भी चर्चा करें। बता दें, बुधवार को भाजपा मुख्यालय में यह बैठक पांच घंटे से ज्यादा चली थीं। बैठक से बाहर आने के बाद देर रात मुख्यमंत्री सिंह ने कहा था, हमने सुशासन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और मुख्यमंत्रियों ने बताया कि वे इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में अगले वर्ष तक हर घर में बिजली पहुंचाने पर समीक्षा की गई। साथ ही 2022 तक सभी परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गई। Narendra modi rajasthan visit

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here