कल 20 जिलों में निकाय चुनाव : 9880 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

    0
    585

    जयपुर। कल यानी 28 जनवरी को 90 निकायों 20 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 50 को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है। अब 9880 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की जाएगी। कुल 3035 वार्ड के 5253 केंद्रों पर सदस्य पद के लिए कल वोट डाले जाएंगे। इसकी मतगणना 31 जनवरी को होगी।

    इन 20 जिलों में होगा चुनाव
    गुरुवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में वोट डालेंगे।

    करीब 29 लाख मतदाता वोट डालेंगे
    90 निकायों में होने वाले मतदान में 29,51,835 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 15,11,208 पुरुष, 14,40,565 महिला और 62 अन्य हैं। इसमें ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के लिए खर्चे की सीमा भी तय की गई थी। इसमें नगर निगम सदस्य के लिए 2.5 लाख रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1.5 लाख रुपए और नगर पालिका सदस्य के लिए 1 लाख रुपए की सीमा तय की गई थी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here