कोरोना का मोबाइल कंपनियों पर असर : बीते तीन महीने में राजस्थान में 12.75 लाख यूजर्स घटे

    0
    581

    जयपुर। महामारी कोरोना के असर से मोबाइल कंपनियां भी अछूती नहीं रही है। कोरोना की वजह से मार्च, अप्रैल और मई तक, तीन महीनों में देश भर में एक झटके में एक करोड़ 66 लाख से अधिक यूजर्स कम हो गए। इसका असर, राजस्थान में भी देखने को मिला और जहां करीब 12 लाख से अधिक यूजर्स कम हुए हैं। यह खुलासा, टेलिकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की 9 महीनों की रिर्पोटों के अध्ययन में हुआ। ट्राई ने पिछले दिनों मई महीने की रिपोर्ट जारी की है जिसमें मोबाइल यूजर्स की संख्या में निरंतर गिरावट जारी है और एक महीने में ही देश भर में 56 लाख व राजस्थान में 4 लाख मोबाइल यूजर्स घटे हैं।

    मार्च में फैला कोरोना, फिर तेजी से घटने लगे
    देश में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी और मार्च महीने में ही लोगों को डर सताने लगा था। कोरोना के खौफ के चलते मोबाइल यूजर्स में कमी आना शुरू हो गया था। देश में मार्च में 28 लाख, अप्रैल में 82 लाख और फिर मई में 56 लाख यूजर्स घटे तो राजस्थान में मार्च में 3 लाख 74 हजार, अप्रैल में 5 लाख और मई में 3 लाख 95 हजार यूजर्स की कमी आई। हालांकि, देश में जिस तरह से अनलॉक हुआ है और गतिविधियां बढ़ रही है। अनुमान है कि यूजर्स फिर से बहाल होने लगेंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here