मॉब लिंचिंग रोकने में गहलोत सरकार का कानून भी बेअसर, अलवर में लड़कियों के कपड़े पहन घूम रहे युवक को भीड़ ने पीटा

    0
    541

    जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में भीड़तंत्र बेकाबू होता जा रहा है। जिले के नीमराणा कस्बे में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार रात लड़की के कपड़े पहन घूम रहे युवक को लोगों ने पकड़कर लिया और बच्चा चोर समझकर बिजली के पोल से बांध उसकी जमकर पिटाई कर दी। गनीमत यह रही कि भीड़ की पिटाई के दौरान ही किसी ने नीमराणा थानां पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध युवक को भीड़ से बचा लिया और बिजली के पोल से खोलकर थाने लेकर गई। खबरों के अनुसार संदिग्ध युवक कश्मीरी छात्र बताया जा रहा है।

    एटीएम के बाहर खड़ा था संदिग्ध अवस्था में
    पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने युवक का मेडिकल नहीं करवाया है। खबरों के मुताबिक नीमराणा कस्बे में यह युवक एटीएम के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी। जब उसके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया तो महिला के कपड़े पहनकर खड़े युवक की भीड़ ने पिटाई शुरू कर दी और खम्बे से बांध दिया। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

    सुरक्षा एजेन्सियों के साथ करेंगे पूछताछ
    भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है। मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हो सकता है। छात्र के मोबाइल, लैपटॉप, सोशल मीडिया अकाउंट व पीजी आदि खंगाले जा रहे हैं। अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ मिलकर भी संदिग्ध छात्र से संयुक्त पूछताछ की जाएगी।

    बढ़ रहे हैं मॉब लिंचिंग मामले
    आपको बता दें पिछले कुछ समय से प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग के मामले बढ़ रहे है। अलवर में इस तरह के मामले मानो अब आम हो गई है, क्योंकि यहां आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही यूपी के झांसी में दिमरौनी गांव में भीड़ ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर हमला कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा गया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here