सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री राजे के सामने बयां की पार्टी की ज़मीनी हकीक़त

    0
    3661
    BJP Party

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में तकरीबन 6 माह का समय और शेष रह गया है। प्रदेश में अक्टूबर, 2018 के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए राजस्थान के दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए जानकारी जुटाने में लगी हुई है, वहीं बीजेपी पार्टी की ज़मीनी हकीक़त सामने लाने में जुटी हुई है। BJP Party

    कांग्रेस सत्ता में लौटने के लिए प्रयास करेंगी, वहीं बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाकर राजस्थान में हर बार की तरह परिवर्तन की परम्परा को तोड़कर इतिहास बनाना चाहेगी। फिलहाल प्रदेश बीजेपी को नए अध्यक्ष का इंतजार है। माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। कुछ माह पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब बीजेपी सरकार ने पार्टी की ज़मीनी हकीक़त जानने के लिए अपने मंत्रियों को गांव गांव भेजा था। BJP Party

    Read More: वसुंधरा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा राजस्थान चुनाव, नहीं होगा नया सीएम चेहरा

    14 अप्रैल, 2018 से पांच मई तक प्रदेशभर में घूमे बीजेपी के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी BJP Party

    हाल ही में 14 अप्रैल से पांच मई तक गांव-गांव और शहर-शहर घूमने के बाद मंगलवार को मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने बीजेपी सरकार की ज़मीनी हकीक़त बयां की। मंगलवार को पूरे दिन मैराथन बैठकों का दौर चलता रहा। बीजेपी सरकार की ज़मीनी हकीक़त जानने गए मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने एक-एक करके मुख्यमंत्री राजे और संगठन के बड़े नेताओं के सामने जमीनी हालात बयां की। BJP Party

    मुख्यमंत्री ने सबकी बात धैर्य के साथ सुनीं और हर सुझाव को गंभीरता से लिया। इससे यह तो तय माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में लगभग हर समस्या पर काम किया जाएगा। जिससे पार्टी के लिए प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा माहौल बन सके।

    नेताओं ने जिलेवार पार्टी की स्थिति की वास्तविकता के बारे में बताया

    मुख्यममंत्री वसुंधरा राजे के सामने नेताओं ने जिलों में पार्टी की स्थिति की वास्तविकता के बारे में खुलकर विस्तार से बताया। नेताओं ने इस दौरान बताया कि विधानसभावार क्या-क्या समस्याएं है और उन्हें दूर करने से बीजेपी को आगामी चुनावों में कितना फायदा हो सकता है। किस क्षेत्र के संगठन में बदलाव की आवश्यकता है या फिर पार्टी किन कमजोरियों को दूर कर फिर से सत्ता में आ सकती है। इन तमाम बातों को लेकर प्रवास वाले नेताओं ने पार्टी को अवगत कराया है। BJP Party

    इन नेताओं ने जिलेवार रिपोर्ट मुख्यमंत्री राजे को सौंपी है। मंत्रियों और पदाधिकारियों ने अपने प्रवास के दौरान आमजन और कार्यकर्ता से मिले फीडबैक से अवगत कराया है। इसके साथ ही कमजोर पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस फीडबैक के आधार पर ही बीजेपी की रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें, वसुंधरा राजे सरकार वक्त रहते कमजोर कड़ियों को पहचानकर उन्हें दूर कर जीत की संभावनाओं को बढ़ाना चाहती है। अब इसी को ध्यान में रखकर राजस्थान बीजेपी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने की तैयारियां करेगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here