मूसेवाला की हत्या के बाद सिंगर मीका की सुरक्षा बढ़ी, जोधपुर में पुलिस ने तैनात किए ड्रोन

    0
    326

    जयपुर। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से की गई हत्या पूरे देशवासियों के लिए एक गहरा सदमा है। लोग अब भी इस घटना के कारण सदमे में हैं। ऐसे में अब जोधपुर में सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दरअसल, मीका इन दिनों अपने रियलिटी शो शूटिंग के लिए जोधपुर में हैं। इस दौरान जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ने मीका की सुरक्षा को लेकर कोई भी ढील नहीं छोड़ी है।

    मीका ​की सुरक्षा में 50 जवान और ड्रोन तैनात
    जोधपुर कमिश्नर की तरफ से मीका सिंह को हाई सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। उनकी सुरक्षा में पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं। सोमवार 30 मई को उनके होटल में भी 50 जवानों को भेजा गया है, जिनमें से कुछ अंदर तो कुछ बाहर तैनात हैं। इतना ही नहीं ड्रोन के जरिए भी इस जगह को मॉनिटर किया जा रहा है। देखा जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

    3 सप्ताह से जोधपुर में शूटिंग कर रहे हैं मीका
    आपको बता दें कि मीका पिछले बीते सप्ताह से अपने रियलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं। बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम का कहना है कि पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात हैं और चेतन गाड़ी हमेशा होटल की ईर्द-गिर्द ही राउंड पर रहेगी।

    होटल में बाकी लोगों की एंट्री बंद
    DCP भुवन भूषण के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये कदम उठाया गया है और मीका को सुरक्षा दी गई है। उनका कहना है कि मीका की तरफ से सुरक्षा के लिए कोई डिमांड नहीं आई थी। पुलिस ने बताया कि केवल स्टाफ और शूटिंग क्रू मेंबर को हाेटल में जाने दिया जाएगा। बाकी लोगों की एंट्री शूटिंग तक बंद कर दी गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here