मास्टर भंवरलाल के ​फिर विवादित बोल, कहा- सीएम कहे तो चुनाव जीता दें, वो कहें तो हरा दें

0
546

जयपुर। राजस्थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुड़ गई है। लेकिन कांग्रेस में अंदरूनी झगड़े के चलते पार्टी की हालत मजबूत नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट गुट के कहे जाने वाले समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का एक विवादित बयान सामने आया है जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है। भंवरलाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहेंगे तो वे मंडावा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जितवा देंगे और वे कहेंगे तो हरवा देंगे। मंत्री मास्टर भंवरलाल चूरू जिले में सुजानगढ़ के गांव गोंदूसर के राजकीय स्कूल में कमरों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने दो बार फोन किया
मंडावा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने चूरू जिले में आयोजित कार्यक्रमों में सियासी तीर चलाए। सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में नवनिर्मित तीन कमरों के उद्घाटन के दौरान मास्टर भंवरलाल के विवादित बयानों का वीडियो भी वायरल हो गया। उन्होंने कहा, कांग्रेस को अनुसूचित जाति के वोट तो भंवरलाल ही दिला सकता है। वोट मेरी जेब में तो है नहीं। वे बोले, मेरे पास मंडावा विधानसभा उपचुनाव में जाने के लिए दो बार सीएम का फोन आया। मैंने कहा, मैं तो 12 तारीख से पहले नहीं जाऊंगा। देखूंगा और आप कहो तो जिता दूंगा, आप कहो तो हरा दूंगा।

पायलट के करीबी हैं भंवरलाल मेघवाल
बता दें कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी हैं। पिछली बार जब यह शिक्षा मंत्री थे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल से इन्हें निकाल दिया था। तब से यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज हैं। अब उपचुनाव के मौके पर इस तरह की बयानबाजी के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पिछली बार दोनों सीटें हार चुकी है कांग्रेस
2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में खींवसर और मंडावा दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। खींवसर में कांग्रेस राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हारी थी और मंडावा में बीजेपी से। खींवसर सीट पर आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज कराई थी तो मंडावा से बीजेपी के नरेन्द्र खीचड़ ने कांग्रेस को हराया था।

21 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के मंडावा विधानसभा सीट से रीता चौधरी और खींवसर विधानसभा सीट से हरेंद्र मिरधा को उम्मीदवार बनाया है। इन विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here