राजस्थान अनलॉक-2 : बढ़ सकता है बाजार खुलने का समय, आज जारी होगी नई गाइडलाइन

0
619

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार 8 जून से अनलॉक के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रहा है। सरकार ने इसे मोडिफाइड लॉकडाउन- 2 का नाम दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में देर रात हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने बाजार खुलने का समय बढ़ाने का सुझाव दिया। अनलॉक कम मोडिफाइड लॉकडाउन में बाजार खोलने का समय बढ़ाकर 4 बजे तक किया जाएगा, दिन में 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से कर्फ्यू का समय किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गाइडलाइन को मंजूर करेंगे और सोमवार शाम तक नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।

10 जून से निजी और रोडवेज बसें होगी शुरू
बैठक में मंत्रियों ने जीवन रक्षा के साथ आजीविका के लिए उचित संतुलन स्थापित करने के सुझाव दिए हैं। यह लगभग तय माना जा रहा है कि प्रदेश में बाजारों के खुलने का समय बढ़ाया जाएगा। मंत्रियों ने भी बैठक में इसे लेकर सुझाव और सहमति दी है।
नई गाइडलाइन में दिन का कर्फ्यू खत्म करके केवल नाइट कर्फ्यू लागू किया जा सकता है। बाजार खुलने का समय 4 बजे तक करने पर दिन का कर्फ्यू 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से किया जाना है। मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। नई गाइडलाइन में एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने पर लगी रोक हटाई जाएगी। प्रदेश में 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी।

आठ जून से मिल सकती हैं ये रियायतें…
बाजार :— राज्य सरकार बाजारों को सुबह 11 के बजाय शाम 4 बजे तक खोलने की छूट दे सकती है। फिलहाल दवा, किराणा और डेयरी की दुकानों को शाम 5 से 7 बजे तक और खोला जा रहा है।
सरकारी-निजी दफ्तर:— सरकारी व निजी दफ्तर 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ शाम तक खोल सकेंगे। वर्तमान लागू गाइडलाइन में निजी दफ्तरों को दोपहर 2 बजे तक ही खोलने की इजाजत है।
निजी वाहन :— सुबह 5 से दोपहर 4 बजे तक राज्य में कहीं भी आने-जाने की छूट और सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को 10 जून को अलग से आदेश जारी कर कुछ शर्तों के साथ शुरू किया जा सकता है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here