राज्यसभा चुनावों का घमासान: कटारिया बोले- BJP के संपर्क में कांग्रेस-निर्दलीय MLA

    0
    301

    जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट पर जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि, रणनीतिकारों का कहना है कि कांग्रेस को बढ़त है। क्योंकि कई निर्दलीय और बीटीपी विधायकों के कांग्रेस उम्मीदवार को ही वोट देने की पूरी संभावना है। विधायकों की बाड़ेबंदी के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान से खलबली मच गई है।

    कई कांग्रेस-निर्दलीय MLA संपर्क में
    नेता प्रतिपक्ष कटारिया का कहना है कि भाजपा की रडार पर कांग्रेस और उनके समर्थित कई विधायक हैं। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के विधायक उनके खेमे में रहकर भी कांग्रेस पर मार करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिन पर भरोसा है वही विधायक कांग्रेस को आउट करने वाले हैं।

    नाम लेने की गलती नहीं करूंगा
    हालांकि कटारिया ने ऐसे विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमारी राडार पर कई कांग्रेस और निर्दलीय विधायक हैं। महीने भर से हमारा उनसे लगातार संपर्क बना हुआ है। इस बार बाड़े में बंद कांग्रेस विधायक ही सरकार पर मार करेंगे।

    भाजपा ने भी शुरू की बाड़ेबंदी
    सोमवार से भाजपा ने भी अपने विधायकों की राज्यसभा चुनाव की बाड़ेबंदी शुरू कर रही है। उससे ठीक पहले कटारिया ने बयान देकर सियासी हलकों में राजनीति का पारा और गरमा दिया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here