राजस्थान : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज दाखिल करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन

0
545

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह मंगलवार को जयपुर पहुंचे। मनमोहन सिंह आज राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेसी नेताओ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया, ‘पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। वे मंगलवार को यहां नामांकन के चार सैट दाखिल करेंगे।’ मनमोहन का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है और वह फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। राजस्थान में मदनलाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई सीट से कांग्रेस मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजेगी। राजस्थान विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के लिहाज से भाजपा पर कांग्रेस भारी है।

कांग्रेस के 100 और बीजेपी के 72 विधायक
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। इनमें से दो फिलहाल खाली हैं। कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल का एक विधेयक है। भारतीय जनता पार्टी के पास 72, बहुजन समाज पार्टी के पास छह, भारतीय ट्राइबल पार्टी, माकपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पास दो दो विधायक है। 13 निर्दलीय विधायक हैं और दो सीट खाली हैं। इस एक सीट पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

बसपा ने किया मनमोहन सिंह का समर्थन
राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मनमोहन सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है। राजस्थान बसपा विधायक दल के नेता लाखन सिंह ने सोमवार को दिए एक बयान में इस बात की घोषणा की। लाखन सिंह ने कहा कि प्रदेश के एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देगी।

असम से भेजने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं
मनमोहन सिंह का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल इस साल 14 जून को समाप्त हो गया। उन्होंने दुबारा नामांकित नहीं किया गया क्योंकि पार्टी के पास उन्हें असम से भेजने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है। राजस्थान में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन 14 अगस्त तक दाखिल करने जा रहे हैं।

उप चुनाव का कार्यक्रम
प्रदेश में 26 अगस्त को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होने जा रहे है। जिसकी मतगणना उसी दिन की जाएगी। जिसके लिए 14 अगस्त नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। 19 अगस्त नाम वापसी की आखिरी तारीख रखी गई है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here