जनसंख्या वृद्धी पर भाजपा विधायक मदन दिलावर का विवादित बयान, सख्ती से निपटने की उठाई मांग

0
530

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया है। प्रश्नकाल के तीन दिन लगातार जहां भाजपा विधायकों ने हंगामा किया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा बनाए गए नये नियमों के चलते सदन से वॉकआउट भी किया। अब रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर के बयान को लेकर राजस्थान विधानसभा एक बार फिर चर्चा में हैं। दिलावर ने बजट बहस के दौरान कहा कि देश में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए तुरंत नया कानून बनना चाहिए तथा जो लोग कानून का पालन नहीं करते उनसे वोट देने व अन्य अधिकार छीन लेने चाहिए।

दिलावर यही नहीं रुके, उन्होने समुदाय विशेष पर टिप्पणी पर करते हुए कहा कि कुछ लोग धार्मिक पुस्तक का बहाना बनाकर अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं तथा षड़यंत्रपूर्वक देश की सत्ता हथियाना चाहते हैं। दिलावर के अनुसार देश में बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं बढ़ने का कारण जनसंख्या वृद्धी है, इसलिए जो लोग कानून का उल्लंघन करें उन्हें सरकारी योजनाओं से पूरी तरह वंचित कर देना चाहिए। भाजपा नेता ने कृषि भूमि कम होने, खाद्यान संकट पैदा होने तथा पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ने जैसे परिणामों के लिए भी जनसंख्या विस्फोट को ही जिम्मेदार ठहराया। सदन में मदन दिलावर के बयान का भारतीय जनता पार्टी के अन्य विधायकों ने भी समर्थन किया।

पाठकों को बता दें कि झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मदन दिलावर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से ताल्लुक रखते हैं। समाज विशेष द्वारा जानबूझकर जनसंख्या बढ़ाने को लेकर भाजपा, आरएसएस सहित अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने पहले भी कई बार ऐसी मांग उठाई है। अब एक बार फिर मदन दिलावर ने सदन में यह बयान देकर नई बहस छेड़ दी है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here