जयपुर में फिर घुसा 3 किमी लंबा और 2 किमी चौड़ा टिड्डी दल, लोगों में भय का माहौल

0
587

जयपुर। जयपुर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन टिड्डियों ने जमकर आतंक फैलाया। दोपहर बाद लंबा-चौड़ा एक टिड्डी दल जयपुर शहर में घुस गया जिससे लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल बन गया। हालांकि यह टिड्डी दल बाद में जयपुर शहर को पार करते हुए लांगड़ियावास गांव पहुंच गया। यह टिड्डी दल शहर के विश्वकर्मा, सीकर रोड़, पांच नम्बर पुलिया, 9 नम्बर, पुलिया, 14 नम्बर पुलिया और नाड़ी का फाटक इलाकों से गुजरा। इस दौरान लोग टिड्डियों को भगाने के लिए पारम्परिक तरीके अपनाते नजर आए। थालियां बजाकर और पटाखे फोड़कर लोगों ने टिड्डियों को भगाया।

करोड़ों की संख्या में टिड्डियां इस दल में शामिल थीं
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जो टिड्डी दल जयपुर शहर के ऊपर से गुजरा है वह करीब 3 किलोमीटर लम्बा और करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर चौड़ा था। यानी करोड़ों की संख्या में टिड्डियां इस दल में शामिल थीं। इससे पहले सोमवार को करीब 6 किलोमीटर लम्बा और 3 किलोमीटर चौड़ा दल जयपुर शहर से गुजरा था। इसके रास्ते में कई पॉश इलाके भी शामिल थे। रविवार शाम बड़ी संख्या में टिड्डियां जयपुर शहर के कुछ इलाकों में लोगों के घरों में भी घुस गई थीं। मंगलवार को जो टिड्डी दल शहर से गुजरा उसकी ऊंचाई कुछ ज्यादा थी जबकि सोमवार को जो टिड्डी दल शहर गुजरा वह काफी नीचे था।

टिड्डियों पर हेलिकॉप्टरों और ड्रोन से नियंत्रण की तैयारी
इसी बीच, राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से प्रदेश में प्रभावी टिड्डी नियंत्रण किया जा रहा है। अभी टिड्डियों पर जमीनी मार की जा रही है, लेकिन इससे वे पूरी तरह काबू में नहीं आ रही हैं। लिहाजा अब सरकार टिड्डियों पर हेलिकॉप्टरों और ड्रोन के जरिए नियंत्रण की तैयारी कर रही है। जल्द ही इसके लिए नैनो पार्टिकल्स तकनीक पर आधारित उपकरण इंग्लैंड से भारत पहुंचेंगे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here