Lockdown: केंद्र ने छूट का दायरा बढ़ाया, फिलहाल जयपुर में नहीं होगा कोई बदलाव

    0
    537

    जयपुर। लॉकडाउन का एक महीना पूर्ण होने पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात छूट का दायरा बढ़ाया है। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक हॉट-स्पॉट के बाहर सभी दुकानें खुलेंगी, लेकिन मॉल्स और मार्केट कॉम्पलेक्स नहीं खुल सकेंगे। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन पर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार अध्ययन कर रही है। राज्य सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। लिहाजा राजस्थान में कोराना के हॉट-स्पॉट बने राजधानी जयपुर में भी अभी व्यवस्थाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। सीएम के स्तर पर इसका फैसला होने के बाद ही जयपुर जिला प्रशासन इस मामले में आगे कदम बढ़ाएगा।

    छूट का दायरा नहीं बढ़ाया जाएगा
    जयपुर जिला कलक्टर जोगाराम का कहना है कि केंद्र की नई गाइडलाइन को लागू करने का फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर ही होगा। सरकार से बातचीत करने के बाद ही केंद्र की गाइडलाइन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। हॉट-स्पॉट और कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी। केंद्र सरकार की छूट का दायरा नहीं बढ़ाया जाएगा। किसी भी दुकान, मॉल्स और मार्केट को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवाजाही पर पहले की तरह पूरी रोक रहेगी।

    हनुमानगढ़ में कोरोना पॉजिटिव नवदंपती के खिलाफ मामला दर्ज
    हनुमानगढ़ जिले के कोरोना पॉजिटिव नवदंपती को बिना अनुमति राजस्थान में प्रवेश करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कोरोना पीड़ित नवदंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला जिले के अमरसिंहवाला गांव से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित यह नवदंपती 21 अप्रैल को मिला था। यह जोड़ा 2-3 दिन पहले ही उत्तरप्रदेश से बिना अनुमति पंजाब के रास्ते चोरी-छुपे राजस्थान आया था। यहां श्रीगंगानगर जिले से होता हुआ हनुमानगढ़ जिले के अमरसिंहवाला गांव पहुंचा। आते ही दोनों की तबीयत खराब हो गई। उसके बाद जब उनकी कोरोना जांच करवाई गई तो दोनों ही पॉजिटिव निकले। इस पर प्रशासन को अमरसिंहवाला गांव में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

    जयपुर में पतंग उड़ाई तो होंगे गिरफ्तार
    राजधानी जयपुर में मकर संक्राति पर उडऩे वाली पतंग लॉक डाउन में जमकर उड़ाई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पतंगबाजी का यह शौक जयपुर में कोरोना को जहर तो नहीं घोल रहा। इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सभी थाना पुलिस को पतंगबाजी को रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि पतंग नहीं उड़ाने के लिए पहले लोगों को जागरूक करें। फिर भी फिर भी कोई नहीं मानता और पतंग उड़ाता है, उसकी ड्रॉन कैमरे से पहचान कर गिरफ्तारी करें। खासतौर से हॉट स्पॉट बने परकोटे क्षेत्र में धड़ल्ले से पतंगबाजी हो रही है। यहां पर ही प्रदेश के सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह क्षेत्र ही देश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वाले शहरों में भी शामिल है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here