10 लाख से ज्यादा प्रवासियों ने करवाया घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन, 70 फीसदी राजस्थानी

    0
    710

    जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विभागों के अधिकारियों और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों और मजदूरों की सुगम घर वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में करीब 10 लाख प्रवासियों और श्रमिकों ने अपने गृह स्थान पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से करीब 70 प्रतिशत संख्या राजस्थान आने वालों की है। श्रमिकों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए कलक्टर और और अन्य अधिकारी उनके सुरक्षित आवागमन और क्वॉरेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

    दीर्घकालीन और अल्पकालीन योजना बनाएं
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। श्रमिकों की संख्या, उनके गंतव्य स्थान और विशेष ट्रेनों के संचालन को अनुमति मिलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर रेलवे के अधिकारियों के साथ रूट प्लान तैयार कर लें। ताकि बिना किसी परेशानी के श्रमिक और प्रवासी अपने घर पहुंच सकें। साथ ही सभी स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग एवं क्वारेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था हो। सीएम ने कोरोना से मुकाबले के लिए अधिकारियों को दीर्घकालीन और अल्पकालीन योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

     रेलवे जल्द चला सकता है स्पेशल ट्रेन
    प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए रेलवे जल्द ही स्पेशल ट्रेनें चला सकता है। राजस्थान सरकार द्वारा इस संबंध में केंद्र से बात किए जाने के बाद इसके सकारात्मक संकेत मिले हैं। सीएम अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएस डीबी गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर केंद्र से सकारात्मक संकेत मिले हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों के लिए सरकार रेलवे से समन्वय कर रही है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here