राजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने की मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

1
22877
Vasundhara Raje and Kirodi Lal Meena

राजस्थान में राजनीति एक बार फिर नई करवट लेने के लिए तैयार है, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बढ़ती लोकप्रियता और आने वाले चुनाव में भाजपा नेताओं का बढ़ता कद विपक्ष और दूसरे नेताओं के लिए मुसिबत बनता जा रहा है तो वही जो नेता भाजपा और मुख्यमंत्री राजे का विरोध करने में पिछे नही हटते थे वे अब एक बार फिर भाजपा की रुख कर रहे है। ऐसे ही एक राजनेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा है जिन्होने हाल में भाजपा की और फिर से रुख करने का मन बनाया है।

सीएम राजे से मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की अटकले तेज

गौरतलब हैं कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सीएमआर में मुलाकात की। किरोड़ी और मुख्यमंत्री राजे के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात में कई मुद्दों से बातचीत हुई। राजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलते ही उनके भाजपा में जाने की राजनीतिक अटकलें लगना भी शुरू हो गई। मीणा इससे पहले भाजपा के दो राष्ट्रीय नेताओं से भी मिल चुके हैं। हालांकि मीणा ने भाजपा में जाने की अटकलों को फिलहाल खारिज कर दिया है। buybtc.in    rajpalace.com

भाजपा की भगवा लहर को भांप गये किरोड़ी

मीणा ने भले ही भाजपा में आने की अटकलों को खारिज कर दिया हो लेकिन जिस राह पर वो चल रहे है वो रास्ता भारतीय जनता पार्टी की और ही जा रहा है। किरोड़ी लाल मीणा भांप गये है कि आने वाला वक्त भाजपा और मुख्यमंत्री राजे का ही है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में भाजपा ने जीत का भगवा पूरे प्रदेश में लहराया है उससे दूसरे नेता और विपक्षियों की नींद उड़ी हुई है।

राजनाथ और जेटली से कर चुके हैं मुलाकात, प्रधानमंत्री से भी मिल सकते हैं किरोड़ी

उधर, राजपा के सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात तो महज बहाना है। आने वाले कुछ दिनों में मीणा फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मीणा ने गत दिनों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी मुलाकात की थी। आपको बता दे की सुत्रों से जानकारी मिली हैं की आने वाले कुछ दिनों में किरोड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उत्तरप्रदेश और धौलपुर जीत ने बदला विपक्षियों का मन

उत्तरप्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद माहौल बदला हुआ है। वहीं धौलपुर उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत से भाजपा में खासा जोश है। हाल के दिनों में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कई नेताओं ने यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में दल-बदल की यह बयार राजस्थान में भी चल सकती है।

 

1 COMMENT

  1. Ab kya hoga isiliye to khate he ki raajnitik me apna koye nahi hotha sab apne liye raajniti karte he kya ab hanuman beniwal kisiki party me saamil hote he

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here