राजस्थान का एक और लाडला देश के लिए हुआ कुर्बान, पाक को मुंह तोड जवाब देते हुए शहीद

    0
    569

    जयपुर। पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार फायरिंग करती है। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाकिस्तान ने बार फिर जम्मू एंड कश्मीर पर सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है। इसमें राजस्थान के जोधुपर जिले का लाडला लक्ष्मण शहीद हो गया है। जोधपुर के बिलाड़ा का जवान लक्ष्मण जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में बुधवार रात को शहीद हो गये। भारतीय सेना के जवान लक्ष्मण के गांव में इसकी सूचना मिलने के बाद वहां माहौल गमगीन हो गया है। लक्ष्मण जाट के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी सप्ताह प्रदेश के अलवर का एक और लाडला भी सीमा पर देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गया था। शहीद हुये जवान लक्ष्मण ने अपने बुलंद हौसले जबर्दस्त बहादुरी से पाकिस्तानी की फायरिंग का मुंह तोड़ जबाब दिया था। उनका देश के लिए दिये गये सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

    राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी में थे तैनात
    देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद लक्ष्मण जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला गांव के रहने के वाले थे। लक्ष्मण जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी में तैनात थे। वहां वे पाकिस्तान की ओर से किये गये सीज फायर के उल्लंघन में पाक को जवाब देते हुये गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पाकिस्तानी सेना की ओर से की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुये लक्ष्मण को सेना के हॉस्पिटल ले जाया गया वहां उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली।

    वसुंधरा राजे ने शहादत को किया सलाम
    प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसीन के खेजड़वा गांव निवासी लक्ष्मण जाट की शहादत को सलाम किया है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा में दिए गए आपके अमर बलिदान को ये देश सदैव याद रखेगा। दुःख की घड़ी में हम सब शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here