प्रदेश में लाखों को मिला सरकार की योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री

0
1403
Government Schemes

राजस्थान में बीते साढ़े चार साल में राज्य और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रही। सीएम राजे ने इस दौरान नोहर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद करते हुए यह बात कही। Government Schemes

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने राज्य और केन्द्र सरकार की दो या दो से अधिक योजनाओं का लाभ भी उठाया है। प्रदेश के हर जिले से कम से कम दो लाख लाभार्थी विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए हैं। Government Schemes

राजे ने कहा कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में 7 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इसकी पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए 3 लाख से ज्यादा लोग संवाद के लिए जयपुर पहुंचे थे। Government Schemes

Read More: Digital Rajasthan Yatra II – the journey of Digisthan from nowhere to becoming a pioneer

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन तक चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। इस वर्ष देशभर में कुल 13 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने हैं, जिनमें से सात राजस्थान में खुल रहे हैं। Government Schemes

हनुमानगढ़ में करवाए 4,600 करोड़ रुपए की लागत के ​विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि गत साढ़े चार साल में हनुमानगढ़ जिले के विकास के लिए 4 हजार 600 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य नोहर विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की 169 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं, जिन पर 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है।

जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले के 237 गांवों में 4 हजार 500 जलग्रहण ढांचों के निर्माण में 60 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। नोहर विधानसभा क्षेत्र में ही 14 गांवों में 2 हजार 100 निर्माण कार्यों पर 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।

प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का 24 लाख लोगों ने उठाया लाभ Government Schemes

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 24 लाख लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया है। इसमें हनुमानगढ़ जिले के लाभार्थियों की संख्या 50 हजार है जिनके इलाज पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। Government Schemes

उन्होंने बताया कि अकेले नोहर क्षेत्र में 6 हजार 500 लोगों के इलाज के लिए 2 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजश्री योजना के तहत हनुमानगढ़ जिले में 23 हजार बच्चियों के लिए 8 करोड़ और नोहर में 4 हजार 300 बच्चियों के जन्म पर 2 करोड रुपए वितरित किए गए हैं। Government Schemes

हमने किसानों को दी अब तक की सबसे बड़ी राहत

मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को अब तक की सबसे बड़ी राहत देने के लिए 50 हजार रुपए तक के कृषि ऋण माफ किए हैं। इससे करीब 30 लाख किसान परिवारों को 9 हजार करोड़ रुपए के ऋणों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में एक भी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं है जहां उच्च माध्यमिक स्कूल नहीं हो।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 54 सरकारी विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नयन किया गया है। वहीं पूरे जिले में कुल 251 विद्यालय उच्च माध्यमिक हो गए हैं। राजे ने कहा कि नोहर में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 हजार आवास बनाए गए, उज्ज्वला योजना के तहत 19 हजार घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए और न्याय आपके द्वार अभियान में 52 हजार राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। Government Schemes

गरीबों का तीर्थयात्रा का सपना पूरा करना ही सरकार का मकसद

मुख्यमंत्री राजे से संवाद के दौरान ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के एक लाभार्थी बाबूलाल ने बताया कि इस योजना के कारण वह पत्नी के साथ तिरूपति बालाजी के दर्शन कर पाए हैं। राजे सरकार की इस योजना ने हवाई जहाज से यात्रा करने का सपना भी पूरा कर दिया है। Government Schemes

उन्होंने कहा कि इस यादगार यात्रा का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद की पात्र हैं। इस पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने योजना के लाभार्थियों से कहा कि आपके तीर्थयात्रा के सपने को पूरा करना ही इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने रेल और हवाई यात्रा से तीर्थ करने वाले लाभार्थियों कलावती, लक्ष्मणराम और रेशमा से भी बात कर यात्रा अनुभव जाने।

मुख्यमंत्री ने स्कूटी, गैस किट एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र किए वितरित

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभान्वित सुनीता, रामप्यारी, दूनाराम और लीलासिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभान्वित मोहित, युवराज और हर्षिल के परिजनों तथा राजश्री योजना की लाभान्वित प्रीति और लीला से योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को स्कूटी, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस किट, किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया।

जनसंवाद कार्यक्रम से पहले विद्यालय और मदरसे की बालिकाओं को अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से दूध पिलाया। इस दौरान राजे ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए बच्चियों और महिलाओं के साथ केक काटा। राजे ने जाट समाज भवन परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अजय सिंह, राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरून्निसा टांक, विधायक अभिषेक मटोरिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि नीलकमल दरबारी, प्रमुख सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल, जिला कलक्टर दिनेश चंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here