भीषण सड़क हादसा: ट्रक और जीप में जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, 11 घायल

    0
    511

    जयपुर। प्रदेश के कोटा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। कोटा के दीगोद थाना क्षेत्र के पास उम्मेदपुरा गांव में सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक और जीप की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर CHC रखवाया है। हादसे का कारण ट्रक द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है। घायलों का कोटा के अस्पताल में उपचार चल रहा है। चार जनों को सुल्तानपुर अस्पताल में पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं एक जने की मौत कोटा पहुंचने के बाद हुई। ये सभी एक ही जीप में सवार थे और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले हैं। मृतक में जीप का चालक भी शामिल है।

    बोलेरो में 10 लोग थे सवार
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। वे सभी कोटा में धान बेचने आए थे। देर रात को वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। दीगोद थाना क्षेत्र में उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है। ट्रक ने बोलेरो के टक्कर मारी है। हादसे के वक्त बोलेरो में 10 लोग सवार थे। जिस जगह हादसा हुआ वहां निशान बता रहे हैं कि कितनी भयंकर भिड़त हुई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। सुबह जब लोगों को पता चला तो घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

    इनकी हुई मौत
    हादसे में 35 साल के हनुमान, 32 साल के रामवीर, 52 साल के मांगीलाल, 17 साल के अजय और 40 साल के जगदीश सुमन की मौत हुई है। सभी मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी हैं। वहीं, घायलों में बीरबल, कल्याण, चतर सिंह, भरत और जगदीश शामिल है। मरने वालों में चार लोग श्योपुर के जैणी गांव मानपुर के रहने वाले है। जगदीश सुमन जवालापुर पोस्ट सोई जिला श्याेपुर गांव के निवासी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here