बाबा श्याम का जन्मदिन आज: उमड़ी भक्तों की भीड़, कार-ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत

0
210

जयपुर। आज शुक्रवार को सीकर के खाटूश्याम कस्बा श्याममयी हो गया है। करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र सीकर में खाटूश्याम बाबा का आज जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर आज बाबा श्याम के दरबार में आस्था और भक्ति का ज्वार उमड़ा हुआ है। चारों तरफ श्याम भक्तों का रैली हाथों में निशान लिए बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटूनगरी पहुंच रहे हैं। बाबा श्याम के दरबार की सतरंगी फूलों से भव्य सजावट की गई है।

कार की ट्रक से भिड़ंत, तीन की मौत
यूपी के बरेली-मथुरा मार्ग के हसायन क्षेत्र में जाऊ नहर के पास ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वही, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चार लोग बेरली से कार में सवार होकर श्याम बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए राजस्थान के सीकर जिले में बसे खाटू श्याम जा रहे थे। इसी दौरान हाथरस की तरफ जाऊ नहर के बाद मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की कार से जोरदार भिड़त हो गई।

बंगाली कलाकारों ने की भव्य सजावट
हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर बंगाली कलाकारों के द्वारा फूलों से भव्य श्रृंगार और मंदिर की सजावट की गई है। देश-विदेश से लाए गए फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया है, तो मंदिर परिसर की आलोकिक सजावट की गई है। इस बार जनमोत्सव पर मंदिर प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक का निशान और भगवान गणेश जी को विराजमान किया गया है, जिससे आने वाले श्याम भक्तों को बाबा के मंदिर में प्रवेश करते ही बाबा श्याम के आकर्षक और मनमोहक झांकी के दर्शन सुगम तरीके से हो सकेंगे।