राजस्थान बजट 2017: यहां जाने राजे के पिटारे से निकले बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा

2
7795
Rajasthan Budget 2017-18 Key Highlights

राजस्थान बजट 2017-18: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को अपना चौथा बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में सीएम ने विभिन्न वर्गों के लिए कई घोषणाएं की। आइए जानते हैं आखिर इस बार के बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता ।

वैट नियमों में संशोधन

वर्तमान में वैट नियमों में संशोधन के तहत ऑनलाइन अपील का प्रावधान किया गया है। वैट और सीएसटी रूल्स के तहत घोषणापत्रों को अंकित किए जाने की जानकारी छूटे जाने पर एक वर्ष में आवेदन किया जा सकता है। अब यह अवधि दो वर्ष की जारही है। एग्जेंप्शन सर्टिफिकेट में संशोधन के लिए अब इसका समय 2 माह से बढ़ाकर ज्यादा किया जाना प्रस्तावित है।  वर्तमान में फॉर्म वैट की त्रुटि में संधोशन के लिए 31 मार्च 2017 तक बढ़ाई गई है।

Rajasthan Budget 2017-18 CM Vasundhara Raje

Rajasthan Budget News:

Rajasthan Budget 2017-2018 Live Updates & Highlights

व्यापारियों के लिए एंट्री टैक्स में छूट

राज्य के व्यापारियों के लिए एंट्री टैक्स में छूट दिया जाना प्रस्तावित है। बंद यूनिट्स के लिए कर में रिबेट दिया जाएगा, जिन्होंने भूमि का उपयोग अन्य काम में नहीं किया है। मेट्रो रेल सेवा को दी जा रही बिजली पर सेस सहित कई तरह के टैक्स पर छूट। पर्यटकों को सस्ती हवाई सेवाओं के लिए एटीएफ की दर कम की गई।

सिगरेट पर 15 फीसदी वैट, स्टांप ड्यूटी में रियायत

उद्योग व व्यापार की जीएसटी पर आशंका को देखते हुए एक कमेटी का गठन किया गया है। सिगरेट पर वैट को छोड़कर कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है। सिगरेट पर 15 प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है। संपत्ति बेचान पर आम जनता को स्टैंप ड्यूटी में ढाई प्रतिशत की कमी की। केवल 0.5 प्रतिशत रहेगी।  ईडब्लूएस तथा एलआईजी के लेागों को सीएम आवास योजना के तहत दस्तावेजों की पूर्ति करने पर स्टैंप ड्यूटी पर 60 प्रतिशत और 30 फीसदी रियायत की घोषणा।

फैमिली सेटलमेंट के दस्तावेजों पर रजिस्ट्रेशन फीस को भी अधिकतम 10 हजार कर कम किया। स्टार्टअप स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए के दस्तावेजों पर 31 मार्च 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक पूर्ण छूट की घोषणा।  सिक यूनिट के हस्तांतरण के लिए स्टैंप ड्यूटी फ्री की गई।

2 COMMENTS

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here