शब्दों का जाल है गहलोत सरकार का बजट, केन्द्र की योजनाओं के सहारे लूट रहे झूठी वाह-वाही : कटारिया

0
589

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पिछले चार दिन से चल रही बजट अभिभाषण पर बहस की अवधि मंगलवार को खत्म हो गई। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस सरकार द्वारा जारी को बजट को शब्दों का जाल बताया है। जो संभवतया धरातल पर उतरने में नाकाम साबित होगा। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने बजट को राजस्थान का समग्र विकास करने वाला बताया है।

जोधपुर का रखा ध्यान, मेवाड़ के साथ अन्याय
बजट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभिभाषण में सीएम गहलोत बार-बार जोधपुर का ही जिक्र कर रहे थे। उनकी सारी योजनाएं जोधपुर से ही होकर निकलती है। जबकि गहलोत केवल जोधपुर के नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। कटारिया ने कहा कि गहलोत वोट प्रतिशत के हिसाब से योजनाएं लाते हैं, यही कारण है कि मेवाड़ के लिए उनके बजट में ज्यादा कुछ भी नहीं है। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में आपने मेवाड़ के साथ घोर अन्याय किया है, क्योंकि मेवाड़ में आपके विधायक कम जीते हैं। इसलिए सरकार ने जानबूझकर मेवाड़ को कोई सौगात ना देकर वहां की जनता के साथ छलावा किया है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। कटारिया ने करीब 1 घंटे तक बजट पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय खर्च हुई राशि की तुलना वर्तमान गहलोत सरकार से की।

हमारा सहयोग चाहिए तो व्यवहार बदलें सरकार
कटारिया ने सदन में राजस्थान में फैली अराजकता का मुद्दा उठाते हुए गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा वित्तीय प्रबंधन में पूरी तरह फेल होने का तंज भी कसा। साथ ही कहा कि हम राजस्थान की जनता की भलाई के लिए हमसे जो हो सकेगा करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमारे सहयोग के लिए कांग्रेस सरकार को पहले अपना व्यवहार और टोन बदलनी ही पड़ेगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए गहलोत सरकार पर झूठी वाह-वाही लूटने का आरोप लगाया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here