धरने पर बैठे कालीचरण सराफ की फिसली जुबान, कहा – जूते के जोर पर काम कराना जानता हूं

0
475

जयपुर। राजधानी के मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का बेतुका बयान एक बार फिर चर्चाओं में हैं। सराफ ने करतारपुरा नाले के पास आयोजित एक धरने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब सत्ता होती है तो कलम की ताकत से हमारे काम होते हैं लेकिन जब सत्ता नहीं होती तो संघर्ष के आधार पर व जूते के ज़ोर पर काम होता है और हमें जूते के ज़ोर पर काम करवाना अच्छे से आता है।

धरने पर बैठे कालीचरण सराफ
बता दें कि विधायक कालीचरण अपने विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर के वार्ड नंबर 57 और 58 के मध्य स्थित करतारपुरा नाले को लेकर धरने पर बैठे थे। उनकी सरकार से मांग थी कि करतारपुरा नाले को पक्का करवाया जाए, कटाव को दुरुस्त किया जाए तथा नाले पर हुए अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। वहीं भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई सीवरेज लाइन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शीघ्र शुरु किया जाए। इन मांगों को लेकर कालीचरण सराफ बुधवार सुबह से ही धरने पर थे।

निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग
धरने में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देख प्रशासन की हाथ-पांव फूल गए। इस दौरान JDA के जोन नम्बर 5 के एक्सईएन वहां पहुंचे तथा नाले को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। लेकिन विधायक सहित धरने पर बैठे अन्य लोगों एक्सईएन के आश्वासन से आश्वस्त नहीं हुए तथा नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। बाद में नगर निगम के अधिकारी भी वहां पहुंचे तथा जेडीए व नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर सारी मांगे मानने का आश्वासन दिया।

52 लाख रु की लागत से होगा नाले का पुनरुद्धार
नगर निगम व जेडीए के अधिकारियों ने कहा कि सीवरेज प्लांट से संबंधित फाइल हमने राज्य सरकार के पास भेज दी है। वहीं 52 लाख रुपए की लागत से नाले के पुनरुद्धार का कार्य भी संपन्न करा दिया जाएगा। अधिकारियों की घोषणाओं के बाद विधायक कालीचरण सराफ ने धरना समाप्त करने की घोषणा की तथा प्रशासन का आभार जताया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here