राजस्थान में जंगल राज, घर में भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियां

    0
    338

    जयपुर। राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में अब जंगल राज कायम हो चुका है जिसके कारण बेटियां आज अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में रोजाना गैंगरेप, रेप और हत्या की घटना आ रही है। अशोक गहलोत सरकार अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है। प्रदेश के सिरोही जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है।

    पहले वार से किडनी निकल आई
    अनादरा थाना क्षेत्र के नागाणी गांव में एक तरफा प्यार में 28 वर्षीय आशा सहयोगिनी की चाकू के चार बार ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है आरोपी सिरोड़ी निवासी नेतीराम उर्फ नेतियां पत्र मगाराम मेघवाल ने रात को महिला के कपड़े पहनकर मृतका के घर तक पहुंचा था। सोती हुई महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। पहला हमला पेट पर किया जिससे पेट कटकर किडनी बाहर आ गई। दूसरा बार मुंह पर किया जिससे नाक कट गई। बाकी वर हाथ और शरीर के अन्य हिस्सा पर किया। पास में सो रही बहन ने लात मारकर बहन को बचाने की कोशिश तो आरोप ने उसके पैर पर हमला कर दिया। बहन एक दिन पहले ही मृतका से मिलने आई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ​ले लिया है और घाघरा, ब्लाउज और ओढ़नी बरामद कर ली है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here