कंजर समाज के डेरों पर हमला : 10 महिलाओं, 20 किशोरियों और 8 बच्चों का किया अपहरण

    0
    677

    जयपुर। प्रदेश के झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना इलाके के बामन देवरिया में स्थित कंजर समाज के डेरों में सीमावर्ती मध्य प्रदेश के हथियारबंद ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। ग्रामीणों ने यहां जमकर आतंक मचाया और करीब 38 महिलाओं तथा बच्चों का अपहरण कर ले गये। वारदात की सूचना पर सक्रिय हुई तीन थानों की पुलिस ने आधा दर्जन अपहरणकर्ताओं को दबोच अपहृत महिलाओं और बच्चो को मुक्त कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं।

    चोरी की वारदातों पर संदेह
    एसपी डॉ. किरण कंग सिद्दू ने बताया कि बामन देवरिया व हाजडिया गांव के डेरों में रहने वाले लोगों पर चोरी की वारदातों के संदेह में आरोपियों ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदातों से परेशान होकर मध्यप्रदेश कलसिया गांव के करीब 100 लोग बस, कार व बाइकों से बुधवार को इन लोगों के डेरों में पहुंचे। यहां जब उन्हें पुरुष नहीं मिले तो वे उनकी महिलाओं व बच्चों को उठाकर कर ले जाने लगे। हथियारों के बल पर बस में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गये।

    छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
    पुलिस ने अपहरण के मामले में 100 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मध्यप्रदेश आलोट थाना क्षेत्र के कलसिया निवासी सुरेश सिंह उर्फ सूरजसिंह पुत्र तूफानसिंह सौंधिया, बहादुरसिंह पुत्र चतरसिंह सौंधिया, सुरेन्द्रसिंह पुत्र संग्रामसिंह सौंधिया, महेन्द्रसिंह पुत्र मानसिंह सौंधिया, नारायणसिंह पुत्र चतरसिंह सौंधिया, गुमानसिंह पुत्र जवानसिंह सौंधिया को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 12 बोर दो जिंदा कारतूस, एक धारदार तलवार, एक बाइक, चेन, दो लोहे की प्लेटें और कार बरामद की है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here